शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी साउथ परिवार द्वारा दिनांक 15 सितंबर 2025 सोमवार को तात्याटोपे पार्क में इंजीनियर्स डे सेलीब्रेट किया गया। ये आयोजन डिस्ट्रिक्ट द्वारा निर्देशित इंजीनियर्स डे के तहत लायंस क्लब शिवपुरी साउथ परिवार ने आयोजित किया। कार्यक्रम संयोजकसुनील नीलम विसानी, अर्पित डॉली बंसल नेबताया कि टीम PST एवं ऊर्जावान उपाध्यक्ष थे। इंजीनियर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्लब के ऊर्जावान इंजीनियर्स पवन जैन MC, मुकेश जैन जी, रीजन चेयरपर्सन पवन जैन जी PS , मुकेश गोयल जी, महिपाल अरोरा जी को सम्मानित कर सेलीब्रेट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें