
#धमाका_बड़ी_खबर: नपा नगर की सड़कों से नहीं हटा रही गाय, बेल, शहर के गुना बाईपास पर अभी अभी एक यात्री बस से टकराकर गाय की मौत
शिवपुरी। शहर के गुना बाईपास पर अभी अभी एक यात्री बस से टकराकर गाय की मौत हो गई। टक्कर के बाद जब जनता ने बस रोकनी चाही तो ड्राइवर मौके से भाग गया। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। बता दें कि नगर पालिका ने शहर की सड़कों से अभी तक गाय बेल हटाने की दिशा में काम नहीं किया है जिसके नतीजे में रोज हादसे हो रहे हैं। आज जिस बस से दुर्घटना हुई वह सत्यम ट्रेवल्स की है और इंदौर जा रही थी जिसमें यात्री भी सवार है सोचिए अगर जनता गुस्से में कोई बड़ा कदम उठा ले तो क्या होगा। ये हाल तब है जब कलेक्टर ने जिले भर की सड़कों से गो वंश हटाने के आदेश जारी किए है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें