शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में स्थानीय हंस बिल्डिंग के पास अनंत चतुर्दशी के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम 2025 के तहत दी गई रोचक प्रस्तुतियों और आकर्षक चल झांकी, सुंदर मूर्ति , अचल झांकी, सुंदर पंडाल, बैंड, ढोल, आदि को लेकर किए गए प्रदर्शनों पर समिति के द्वारा परिणाम घोषित कर दिए गए है। जिसमें घोषणानुरूप 01 लाख से अधिक राशि के पुरस्कारो का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही समिति के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों, चल झांकियों, सुंदर मूर्ति, ढोल, आदि का प्रस्तुतिकरण भी मंच के सम्मुख किया गया। इस भव्य आयोजन के सफल आयोजन में श्री गणेश सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला, उपाध्यक्ष वीरेंद्र जैन (पत्ते वाले), तरुण अग्रवाल, गोपाल गौड, श्याम सुंदर राठौर, महासचिव महेंद्र रावत, सचिव सौरभ सांखला, कोषाध्यक्ष कालूराम शिवहरे एवं राजीव शर्मा, सह कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता सनी ग्राफिक्स, सह सचिव मुन्ना लाल कुशवाह एवं दिनेश गर्ग (गुड्डे), प्रचार सचिव ब्रज दुबे, राजीव शर्मा व मीडिया प्रभारी राजू यादव ( ग्वाल) सहित समस्त समिति के हरेक सदस्य की सहभागिता रही।
*चल झांकी में भैरो बाबा प्रथम तो इक्षापूर्ण शिवमन्दिर रही द्वितीय*
प्रथम बार आयोजित श्री गणेश सांस्कृतिक समिति हंस बिल्डिंग द्वारा आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं चल झांकी, अचल झांकी सुंदर मूर्ति सुंदर पंडाल बैंड ढोल के साथ-साथ अन्य नृत्य प्रतियोगिताओं आदि के पुरस्कार निम्नवत घोषित किए हैं जिसमें सर्वप्रथम चल झांकी प्रतियोगिता में भैरव बाबा उत्सव समिति प्रथम तथा इच्छापूर्ण शिव मंदिर द्वितीय रहे। इसी क्रम में राधा रमन मंदिर पुरानी शिवपुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में भैरव बाबा समिति पुरानी शिवपुरी, कलारबाग उत्सव समिति व पिन्नू महाराज को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जावेगा।
*यह रहे समिति द्वारा घोषित पुरस्कार*
श्री गणेश सांस्कृतिक समिति के द्वारा वर्ष 2025 के पुरुस्कारों की घोषणा करते हुए बताया है कि अचल झांकी में गजकर्णक समिति प्रथम, विजयपुरम उत्सव समिति संयुक्त रूप से द्वितीय, नव युवक एकता समिति संयुक्त रूप से द्वितीय, बाल गणेश उत्सव समिति एवं सिद्धि विनायक मित्र मंडल एवं ठाकुर बाबा उत्सव समिति संयुक्त रूप से तृतीय, विशेष पुरस्कार बाबा उत्सव समिति एवं पन्नू महराज उत्सव समिति को दिया जाएगा। सुंदर पांडाल प्रतियोगिता में फिजिकल का सम्राट प्रथम, भैरो बाबा उत्सव समिति एवं कमलागंज का राजा संयुक्त रूप से द्वितीय, कलारबाग का राजा, आजाद जन जागृति मंच एवं खेड़ापति उत्सव समिति संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता में शीतला माता मंदिर एवं फिजिकल का सम्राट संयुक्त रूप से प्रथम, भैरो बाबा उत्सव समिति एवं कलारबाग का राजा संयुक्त रूप से द्वितीय, खेड़ापति उत्सव समिति, राधारमण मंदिर एवं बाबा उत्सव समिति संयुक्त रूप से तृतीय सहित विशेष पुरस्कार छोटा लुहारपुरा के सरकार, पिन्नू महाराज उत्सव समिति, आजाद जन जागृति मंच, श्री सिद्ध विनायक समिति व खुड़ा का राजा को दिया जाएगा। बैंड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजय बैंड को जबकि द्वितीय पुरस्कार अग्रवाल बैंड और डीजे, तृतीय पुरस्कार संगम ढोल एवं प्रोत्साहन पुरस्कार घनश्याम शहनाई को दिया जाएगा। इसके अलावा डांस प्रतिभागियों में सीनियर वर्ग प्रथम पुरस्कार संयुक्त अनमोल भार्गव एवं काम्या, संयुक्त रूप से द्वितीय रानी माहोर एवं समृद्धि शर्मा, संयुक्त तृतीय पुरस्कार राशि मित्तल एवं सम्मानराज गोस्वामी सहित प्रोत्साहन पुरस्कार डी रॉक, माही निगम, स्पर्श कुलश्रेष्ठ को दिया जाएगा, वही जूनियर डांस ग्रुप में संयुक्त प्रथम मोक्षी जैन, अभ्यप्रदा सक्सेना, संयुक्त द्वितीय पुरस्कार दैविक झा, प्रकृति शर्मा, श्वेता सिंघल, संयुक्त तृतीय पुरस्कार स्वीटी राठौर, सानवीं भार्गव, मनल बाथम, प्रोत्साहन पुरुस्कारों में हर्षिता रजक, शिवानी लखेरा, आराध्या शर्मा, नित्या शिवहरे सहित ग्रुप डांस प्रतियोगिता में डब्ल्यूडीएस ग्रुप एवं एम डी एस ग्रुप डांस संयुक्त रूप से प्रथम, संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार एमिनेंट विद्यालय एवं नवेदी और निर्यात(7सी ग्रुप), संयुक्त रूप से तृतीय राम्या और पार्थ एवं सेंट जॉन्स स्कूल, प्रोत्साहन पुरस्कार जैक एंड जिल व लावन्या और खुशी को प्रदाय किया जाएगा। इसके साथ ही मंगलम बाल ग्रह, दुर्गा वाहिनी शिवपुरी, मंगलम योग केंद्र सहित खानपान की स्टाल लगाने वाले एवं मीडिया, शासन प्रशासन आदि का आभार मानते हुए विशेष रूप से अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन की सफलता पर श्री गणेश सांस्कृतिक समिति शिवपुरी के द्वारा सभी के प्रति हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें