Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: हिमाचल के मंडी में भारी बारिश से तबाही, HRTC की कई बसें बहीं; बस अड्डा भी डूबा, तिनके की तरह बह गई बस और वाहन, देखिए तस्वीरें

मंगलवार, 16 सितंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
हिमाचल प्रदेश।  मंडी जिला के धर्मपुर में सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुई मूसलधार बारिश ने सैर पर्व की खुशियां मातम में बदल दीं। सोन खड्ड में आए सैलाब ने धर्मपुर बस स्टैंड को जलमग्न कर दिया, जिससे एचआरटीसी की 20 से अधिक बसें पानी में डूब गईं। कई निजी वाहन, दुकानें और घर भी इसकी चपेट में आ गए। लोगों ने रातभर भय के साये में गुजारी। लोगों का कहना है कि ये जल प्रलय 15 सितंबर की रात आई और धर्मपुर को बर्बाद कर दिया है। बादल फटने की तर्ज पर हुई बारिश या कहिए जल प्रलय आई उसमें बस, वाहन डूब गए तो कुछ तिनके की तरह नदी में बह निकले। रात को कुदरत ने जो जख्म दिए हैं सुबह के उजाले में उन्हें देखना लोगों के लिए एक बुरे सपने जैसा है, हर तरह भयानक तबाही दिखाई दे रही है। लोगों का अनुमान है कि कुछ लोग भी सैलाब में बह गए हैं। धर्मपुर में 8 से 10 गाड़ियों के बहने की सूचना है। आसपास की दुकानें भी इस तबाही में बह गई। बताया जा रहा है कि इस घटना से करोड़ों रुपये के जानमाल का नुकसान हुआ है। इसमें 6 से 7 लोगों के लापता होने की की भी खबर है। जिनमें कुछ प्रवासी मजदूर और स्थानीय लोग शामिल हैं। दुकानों और घरों में पानी घुसने से लोग छतों और ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हुए। कलसाई गांव में एक परिवार ने घर में पानी घुसने पर छत पर चढ़कर जान बचाई। लगेहड़ गांव में भूस्खलन से एक घर क्षतिग्रस्त हुआ, जहां परिवार ने रात में ही भागकर जान बचाई। इधर धर्मपुर में सोमवार रात एक दवा विक्रेता दुकान से पैसे निकालने के चक्कर में अपनी गाड़ी सहित बह गया। पुलिस व प्रशासनिक टीमें मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। थाने के बाहर खड़ी कई गाड़ियां भी बाढ़ के पानी में बह गईं। पानी के तेज बहाव में बहे दवा विक्रेता की पहचान नरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। इसके अलावा, एक अन्य की भी बहने की जानकारी है। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129