Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_धर्म: श्रीगणेश सांस्कृतिक समिति न्यू ब्लॉक के भव्य गणेशोत्सव कार्यक्रम में निकली नयनाभिराम झाकियां, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

रविवार, 7 सितंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* गोल्डन कैट डांस ग्रुप और महाराजा डीजे के साथ भोपाल का नटराज डीजे रहा आकर्षण का केंद्र
शिवपुरी। जिला मुख्यालय स्थित न्यू ब्लॉक हंस बिल्डिंग के सामने अनंत चतुर्दशी के अवसर आयोजित श्री गणेश सांस्कृतिक समिति के भव्य आयोजन में श्रीगणेश जी को विदाई का भव्य आईज हुआ जिसमें मंच पर नयनाभिराम झांकियों का आगमन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों मन मोह लिया। इसके साथ कार्यक्रम में मंच के सामने से गुजरने वाले महराजा डीजे व भोपाल से अपनी विशेष प्रस्तुति देने आए नटराज डीजे पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान विशेष प्रस्तुतियों में गोल्डन कैट डांस ग्रुप ने भी आमजन के अपने दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। श्री गणेश सांस्कृतिक समिति के द्वारा हंस बिल्डिंग के सामने आयोजित मुख्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रचार सचिव बृज दुबे, राजीव शर्मा व मीडिया प्रभारी राजू यादव (ग्वाल) ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री गणेश सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में आयोजित गणेश महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि समिति के संरक्षक भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले सहित समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला, उपाध्यक्ष वीरेंद्र जैन (पत्ते वाले), तरुण अग्रवाल, गोपाल गौड, श्याम सुंदर राठौर, महासचिव महेंद्र रावत, सचिव सौरभ सांखला, कोषाध्यक्ष कालूराम शिवहरे, सह कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता सनी ग्राफिक्स, सहसचिव मुन्ना लाल कुशवाह एवं दिनेश गर्ग (गुड्डे) के द्वारा भव्य कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस दौरान अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। 
*झांकियां रही आकर्षण का केंद्र, मोहा मन
श्री गणेश सांस्कृतिक समिति के मुख्य समारोह में मंच के सामने से गुजर रही झांकियां आकर्षण का केंद्र रही जिसमें अचल झांकियों में भैरव बाबा उत्सव समिति, इच्छा पूर्ण शिव मंदिर, राधा रमन मंदिर पुरानी शिवपुरी, भैरव बाबा उत्सव समिति पुरानी, शिवपुरी बिन्नू महाराज आदि ने अपने गणपति के साथ एक से बढ़कर एक चल जातियां जनता के लिए बनाई जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही और इन झांकियों ने मन मोह लिया। 
*डीजे में दिखा कंपटीशन
इस मुख्य समारोह में आकर्षण का केंद्र भी डीजे का कंपटीशन भी रहा जिसमें गुना, ग्वालियर और भोपाल से डीजे बुलाए गए साथ ही डीजे को संचालित करने के लिए दिल्ली तक से डीजे संचलन को लेकर महिलाओं को बुलाया गया। यहां भोपाल का नटराज डीजे दिन भर से नगर में चर्चित रहा, यह डीजे फिजिकल का सम्राट के साथ नगर के विभिन्न मार्गों पर धूम मचाता हुआ मंच के समीप से गुजरा।
मंच पर नृत्य प्रतियोगियों के अलावा अपने नगर की मंगलम योग के बच्चे जिन्होंने देश ही नहीं विदेश में भी योग का परचम लहराया है उसने अपनी प्रस्तुतियां दी। मंच संचालन महेंद्र रावत के साथ कार्यक्रम का संचालन शिखा मंगल व बृज दुबे ने संयुक्त रूप से किया। 
खूब चले भंडारे, रात भर चल पहल रही
श्री गणेश सांस्कृतिक समिति के द्वारा आयोजित कार्यकम में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सेवा  भावी संस्थाओं के द्वारा खानपान की स्टाल भी लगाई गई जिसमें रात भर पुड़ी, सब्जी, खिचड़ी,कचौड़ी, चाय, पोहा, जलेबी आदि का वितरण हुआ जो रात भर से लेकर अलसुबह तक जारी रहा। करीब 1 से डेढ़ लाख।लोगों ने पूरी रात भर आयोजित कार्यक्रमों का सपरिवार आनन्द लिया और झांकियों के दर्शन कर प्रसाद लाभ ग्रहण किया।
फोटो कैप्शन: इस तरह रात भर निकलती रही झाकियां। देखिए फोटो। 














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129