
#धमाका_बड़ी_खबर: पेड़ गिरा, बिजली के तार दबे, मुख्य मार्ग बंद, Vip पान वाली गली से होकर पंचायती बगीचे थीम रोड को जोड़ने वाले रास्ते पर पराग कंप्यूटर के पास जमीदोंज हुआ पैड, जिला प्रशासन से मदद की गुहार
शिवपुरी। शहर के मुख्य मार्ग पर एक पैड गिरने से रास्ता बंद हो गया है साथ ही बिजली के तार भी पेड़ के नीचे आ गए हैं। Vip पान वाली गली से होकर पंचायती बगीचे थीम रोड को जोड़ने वाले रास्ते पर पराग कंप्यूटर के पास सदर बाजार स्कूल कैंपस में लगा ये पेड़ दिन में झुक गया था और अभी अभी सड़क पर धराशाई हो गया है।स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें