Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: ग्वालियर व्यापार मेला के प्रतिनिधि मिले दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सिंधिया से, दिया ज्ञापन, सिंधिया ने कहा, "पुराने दुकानदारों का आरक्षण होगा, प्राधिकरण बोर्ड बनेगा, आरटीओ टैक्स छूट भी मिलेगी", मेला के बिंदुओं पर तत्काल एक्शन के दिए निर्देश, कहा, "चिंता न करें, मैं हूं ना"

रविवार, 7 सितंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* कै माधव राव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने दिल्ली मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और ज्ञापन भेंट किया। सिंधिया ने ज्ञापन के सभी बिंदुओं पर तत्काल एक्शन के निर्देश दिए, कहा - "चिंता न करें, मैं हूं ना"
ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज शाम नई दिल्ली में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मंत्रालय भवन में भेंट कर उन्हें ग्वालियर व्यापार मेला में आने वाले पारंपरिक व्यापारियों, दुकानदारों को दुकान आवंटन में होने वाली असुविधा एवं अन्य समस्याओं व मांगों से अवगत कराते हुए उनके निराकरण के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया। मेला व्यापारियों द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन पत्र पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए केंद्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने आश्वस्त किया कि ग्वालियर मेला में पीढ़ी दर पीढ़ी दुकानें लगाते आ रहे व्यापारियों एवं पारंपरिक दुकानदारों की दुकानें पूर्व की तरह आरक्षित की जाती रहेंगी, इसलिए मेला व्यापारी अपनी दुकानों के प्रति निश्चिंत रहें। श्रीमंत सिंधिया ने यह भी पक्का भरोसा दिया कि मेला प्राधिकरण बोर्ड का गठन बहुत जल्द कर दिया जाएगा, राज्य सरकार के संबंधित विभागों एवं प्रशासन को निर्देशित किया जाएगा कि इस वर्ष का मेला निर्धारित समयावधि पर प्रारंभ हो, इसके लिए अभी से ही सभी आवश्यक तैयारियां की जाएंगी।
  केंद्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया से भेंट करने वाले श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल में मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयोजक उमेश उप्पल।संयुक्त अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी,  सह संयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष अनुज गुर्जर, ऋषि कंसाना शामिल थे। मेला व्यापारी संघ के इन पदाधिकारियों ने श्रीमंत सिंधिया को ज्ञापन पत्र के सभी बिंदु सिलसिलेवार ढंग से एक एक कर पढ़कर सुनाए। सिंधिया ने सभी मांगों एवं समस्याओं से सहमति जताई एवं मेला व्यापारियों के प्रति अपना समर्थन यह कहकर व्यक्त किया "चिंता नहीं करें, मैं हूं न"। 
   मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मेला की मौजूदा कुव्यवस्था को देखते हुए श्रीमंत सिंधिया से हस्तक्षेप का आग्रह करते हुए मांग की कि सवासौ साल का गौरवशाली अतीत रखने वाले ग्वालियर व्यापार मेला का आयोजन इस वर्ष समय से हो, दुकान आवंटन से लेकर आरटीओ टैक्स में पचास फीसदी छूट का निर्णय जैसी सभी प्रक्रियाएं अभी ही पूर्ण कर ली जाएं ताकि मेला आयोजन में विलंब न हो और मेला से जुड़े किसी भी बिन्दु पर असमंजश अथवा भ्रम की स्थिति न रहे। दुकान आवंटन में उन पुराने दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाए जो कई पीढ़ियों से मेला में दुकानें लगाते आ रहे हैं।"
   यह मांगें ध्यानपूर्वक सुनने के बाद श्रीमंत सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेला की गरिमा एवं गौरव को न सिर्फ संरक्षित किया जाएगा बल्कि वर्ष 25_26 के मेला आयोजन में इसमें और नए आकर्षक आयाम जोड़े जाएंगे।  ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल एवं संयुक्त अध्यक्ष, प्रवक्ता अनिल पुनियानी आदि ने श्रीमंत सिंधिया को भेंट किए गए ज्ञापन पत्र में कहा कि पिछले छह वर्ष से ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण विधिवत बोर्ड के गठन के बिना ही चल रहा है, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं बोर्ड संचालकों के पदों पर अभी तक नियुक्तियां नहीं हुई हैं, इसलिए मेला प्राधिकरण का बोर्ड अतिशीघ्र गठित किया जाए। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि वर्ष 2025_26 के ग्वालियर व्यापार मेला के सुचारू, सुविधापूर्ण आयोजन के लिए सेल्स टैक्स में पचास प्रतिशत रियायत का निर्णय अभी ही ले लिया जाए ताकि मेला व्यापारी एवं सैलानी असमंजश में न रहें।
निष्पक्ष जांच में शिकमी एवं फर्जी पाए जाने वाले दुकानदारों को ब्लैकलिस्टेड किया जाए
मेला व्यापारी संघ के शिष्टमंडल ने यह भी मांग की कि वर्ष के आठ महीने सूने पड़े रहने वाले मेला परिसर की संपत्ति की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। निष्पक्षता से जांचोपरांत शिग़मी एवं फर्जी दुकानदारों की पहचान कर दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर ऐसे दुकानदारों को ब्लैकलिस्टेड किया जाए। मेला को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए अभी से सांस्कृतिक कैलेंडर को अंतिम रूप दिया जाए।
मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयुक्त अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी, संयोजक उमेश उप्पल, सह संयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष अनुज गुर्जर, ऋषि कंसाना ने श्रीमंत सिंधिया से ऑनलाइन आवंटन से पहले पीढ़ी दर पीढ़ी दुकानें लगाते आ रहे दुकानदारों का ऑडिट कर दुकान आवंटन में पुराने दुकानदारों को प्राथमिकता दिए जाने की नीति का स्वागत करते हुए आग्रह किया कि इस पर कड़ाई से क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया जाए।
मेला व्यापारी चाहते हैं: श्रीमंत सिंधिया स्वयं मेला की मॉनिटरिंग करें
मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमंत सिंधिया से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया कि महान सिंधिया शासकों की स्वर्णिम विरासत के प्रतीक सवासौ साल पुराने ग्वालियर मेला को चंद सरकारी अफसरों के भरोसे न छोड़ा जाए बल्कि आप खुद ग्वालियर मेला से जुड़े विषयों की स्वयं मॉनिटरिंग करें। सभी मेला व्यापारीगण ने श्रीमंत सिंधिया द्वारा अभी तक दिए सहयोग एवं मेला व्यापारियों के प्रति सिंधिया परिवार के स्थापित दिली रिश्तों के लिए हार्दिक आभार भी व्यक्त किया।  श्रीमंत सिंधिया ने दोहराया कि मेला व्यापारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा, अभाव अथवा समस्या नहीं होने दी जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार सहित समूचा प्रशासन प्रत्येक स्थिति में मेला व्यापारियों के साथ खड़ा है।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129