शिवपुरी। सांप्रदायिक एकता और सद्भाव की नगरी शिवपुरी में शनिवार की रात अनंत चौदस की झाकियां निकली जिसे देखने हजारों लोग सड़कों पर नजर आए। जबकि सुबह नगर में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जब मुस्लिम समाज ने जुलूस निकाला तो उसमें भी हजारों लोगों ने शिरकत की। एक शहर लेकिन कार्यक्रम के दो अलग अंदाज बावजूद इसके दोनों ही कार्यक्रम समरसता के साथ मनाए गए। कुछ ही घंटों के अंतराल में हुए दोनों आयोजन की सफलता पर जिला प्रशासन को भी शाबाशी देनी होगी जिन्होंने एक दिन और रात भर जागने के बाद भी अगली सुबह जुलूस में भी व्यवस्था चौकस रखी। शिवपुरी में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रविवार को मुस्लिम समाज का जुलूस सुबह साढ़े 11 बजे हुसैन टेकरी से शुरू हुआ। जुलूस फिजिकल क्षेत्र, माधव चौक, थीम रोड से होते हुए मीट मार्केट पहुंचा। फिर सईसपुरा, घोसीपुरा और कमलागंज से गुजरा। इसके बाद न्यू ब्लॉक, हम्माल मोहल्ला और कोर्ट रोड होते हुए माधव चौक पहुंचा। जुलूस गुरुद्वारा चौराहा और पुरानी शिवपुरी से होकर शाम को हुसैन टेकरी पर समाप्त हुआ। जुलूस में बाइक, ट्रैक्टर और कारों का काफिला शामिल था। युवाओं ने हाथों में झंडे लेकर डीजे की धुनों पर नृत्य किया। धार्मिक गीतों और नात-ए-पाक की धुनें पूरे शहर में गूंजती रहीं।
(वीडियो: शाहरुख शेख की फेसबुक वाल से साभार)
शहर काजी बलिउद्दीन सिद्दकी और सदर शाकिर खान कार्यक्रम में मौजूद रहे। समाज के वरिष्ठजन और युवा भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि यह पर्व इंसानियत और भाईचारे का संदेश देता है। लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और शहर में शांति की दुआएं मांगी। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें