
#धमाका_न्यूज: भोपाल कैबिनेट की बैठक में नगरीय निकायों में अध्यक्ष का चुनाव जनता (प्रत्यक्ष प्रणाली) से कराने वाला अध्यादेश मंजूर, अब जनता सीधे अध्यक्ष चुन सकेगी
भोपाल। MP में भोपाल कैबिनेट की बैठक में नगरीय निकायों में अध्यक्ष का चुनाव जनता (प्रत्यक्ष प्रणाली) से कराने वाला अध्यादेश मंजूर हो गया है, अब जनता सीधे अध्यक्ष चुन सकेगी। मंगलवार को इस अध्यादेश पर मोहर लगा दी गई। इसी के साथ मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव प्रणाली में संशोधन होगा, इसका प्रस्ताव मोहन कैबिनेट ने पास कर दिया है। आज हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है, जहां प्रस्ताव में बताया गया कि अब नगरीय निकाय चुनावों में नगर पालिका-परिषद के अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा, जहां जनता ही सीधे अध्यक्ष का चुनाव करेगी, पिछले चुनाव में अप्रत्यक्ष प्रणाली लागू हुई थी, जिसमें अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों ने किया था, लेकिन मोहन कैबिनेट इसे बदलने पर मुहर लगा दी है। इसके अलावा मोहन मंत्रिमंडल ने कई और अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई है, जिसमें 17 सितंबर को पीएम मोदी के एमपी दौरे को लेकर भी तैयारियों पर चर्चा हुई है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें