शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में प्रेस क्लब शिवपुरी की कार्यशाला 12 सितम्बर को होटल कमला हेरिटेज के विशाल सभागार में होने जा रही है। आयोजन की सभी तैयारियां जोरों पर हैं। जिसे लेकर सोमवार को प्रेस क्लब की बैठक क्लब के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक प्रमोद भार्गव के घर पर आहुत की गई। जिसके बाद आज मंगलवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव के साथ बैठक का आयोजन प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनुपम शुक्ला के निवास पर किया
गया। जिसमें कार्यक्रम के बारे में अंतिम रूप रेखा प्रस्तुत की गई।
कमला हेरिटेज के सभागार में दोपहर साढ़े तीन बजे होगा कार्यक्रम
बैठक में यह तय किया गया कि कार्यक्रम का आयोजन रेलवे स्टेशन रोड स्थित "होटल कमला हैरिटेज में होगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष अनुपम शुक्ला ने बताया कि प्रेस क्लब की कार्यशाला का विषय "पत्रकारिता में कम होती संवेदनशीलता" रखा गया है। जिस पर तय वक्ता पत्रकार साथी अपने विचार रखेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा करेंगे। कार्यशाला के दौरान प्रेस क्लब शिवपुरी के पूर्व अध्यक्षों का सम्मान भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब शिवपुरी की स्थापना लगभग 36 वर्ष पूर्व हुई थी। उस दौर में स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ने भी प्रेस क्लब के कई कार्यक्रमों में सहभागिता की थी। कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारियां जिला कार्यकारिणी के विभिन्न सदस्यों को सौंपी गई हैं। बैठक में होटल कमला हैरिटेज के संचालक नरेंद्र जैन भोला भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रेस क्लब को खुले दिल से सहयोग देने की घोषणा की, जिसका स्वागत पदाधिकारियों ने किया। बैठक में संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, क्लब के अध्यक्ष अनुपम शुक्ला, विपिन शुक्ला, वीरेंद्र भुल्ले, मुकेश जैन, राकेश शर्मा, फरमान अली, संजय ढींगरा, राजकुमार शर्मा, लालू शर्मा आदि मौजूद थे। जबकि आज हुई बैठक में प्रमुख रूप से बीजेपी जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, प्रदेश महामंत्री हरवीर सिंह रघुवंशी, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय प्रभारी कपिल भार्गव, विपुल जेमनी, केपी परमार, हेमंत ओझा, मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें