शिवपुरी। नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा को घेरने मंगलवार को पिटारी से "पार्षदों के साथ नैनीताल और हिमाचल टूर" कांड निकल आया है। आज पार्षदों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर फोटो के साथ शिकायत दर्ज करवाई है किजनता के काम आने वाली विकास कार्यों की राशि को नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने अपनी कुर्सी अविश्वास से बचाने के लिए फूंक डाली है। दरअसल शिकायत की गई है कि जब उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की कवायद जारी थी उस दौरान गायत्री शर्मा नपा के वाहन में सवार होकर नैनीताल और हिमाचल क्षेत्र में पार्षदों के साथ उन्हें घुमाने के लिए ले गई थीं। इस दौरान पार्षदों को सैर करवाने में जो राशि खर्च की गई वो शिवपुरी शहर विकास के लिए आई थी। आज आधा दर्जन पार्षदों ने हस्ताक्षरयुक्त शिकायत कलेक्टर से की है।
पार्षदों के अनुसार नपाध्यक्ष को हटाए जाने के लिए जब अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन कलेक्टर को दिया गया था। बैठक होती और वोटिंग की नौबत आती तो उसमें अध्यक्ष के समर्थन में पार्षद कम पड़ जाते इसलिए नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने परिषद के कुछ पार्षदों को कूल कूल नैनीताल, हिमाचल के हिल स्टेशन पर घुमाने ले गई। पार्षदों का कहना है कि इस मैनेजिंग टूर में शहर विकास की राशि को भ्रष्टाचार करके कमाया, और खर्च किया, जबकि शहर की जनता गंदा पानी पीने और बदहाल सड़कों पर चलने को मजबूर है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें