शिवपुरी, 12 सितम्बर 2025। भारत सरकार के संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 12 सितम्बर को शिवपुरी जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने लाखों करोड़ों की सौगातें जनता को दीं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने 12 सितम्बर को प्रातः जिले के होनहार युवाओं से संवाद किया जिनका चयन पीएससी आदि प्रतियोगी परीक्षा में हुआ है। फिर प्रातः 11:40 बजे एमपीटी टूरिस्ट विलेज से प्रस्थान कर कोटा सोसायटी ग्राउंड, कोटा भगोरा पहुंचें और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। बाद ने शिवपुरी झांसी लिंक रोड का उद्घाटन किया। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे छत्री रोड शिवपुरी स्थित परिणय वाटिका पहुंचें और "व्यापारिक एवं औद्योगिक समरसता सम्मेलन" में सम्मिलित हुए। इसके बाद 2:15 बजे फिजिकल कॉलेज रोड, शांति नगर पहुंचें और शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय पी.एम.कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के नवीन भवन का उद्घाटन एवं ककरवाया में लॉ कॉलेज का भूमिपूजन किया। अपराह्न 3:45 बजे होटल कमला हेरिटेज, शिवपुरी में प्रेस क्लब शिवपुरी के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके पश्चात अपराह्न 5:25 बजे ग्राम सिंहनिवास पहुंचें और सिंहनिवास विद्युत उपकेंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत होटल जय विलास पैलेस के लिए रवाना हुए।
शिवपुरी जिले के मेधावी युवाओं से भेंटकर आत्मीय संवाद किया
*होनहार युवा जिले के भविष्य को बनाएंगे उज्ज्वलः सिंधिया
शिवपुरी/ग्वालियर। केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज शिवपुरी जिले के मेधावी युवाओं से भेंटकर आत्मीय संवाद किया, जिन्होंने UPSC, PSC, चिकित्सा और अन्य प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता पाकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। सभी युवाओं आज शिवपुरी स्थित टूरिस्ट विलेज में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरी शिवपुरी के इन युवाओं ने अपनी लगन और परिश्रम से न सिर्फ परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि प्रदेश की प्रगति में भी नई ऊर्जा का संचार किया है। केन्द्रीय मंत्री ने सभी मेधावियों को एक अहम सीख देते हुए कहा कि आप सभी को पूरे क्षेत्र और आगामी पीढ़ियों के ईमानदारी की मिसाल बनना है क्योंकि ईमानदारी एवं सही नीयत से ही एक स्वावलंबी राष्ट्र का निर्माण होता है।
*युवाओं की लगन सराहनीयः सिंधिया
सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी की यह नई पीढ़ी केवल अपने परिवार का ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ा रही है। उन्होंने युवाओं की मेहनत, लगन और संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि इनकी उपलब्धियां समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं।
*सिंधिया ने जीवन के संतुलन का दिया मूल मंत्र
संवाद के दौरान सिंधिया ने युवाओं को सलाह दी कि सफलता केवल करियर तक सीमित नहीं है, बल्कि एक संतुलित जीवन जीना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, समय प्रबंधन और परिवार के साथ जुड़ाव, ये तीन स्तंभ हैं जिन पर वास्तविक सफलता टिकी होती है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे अपनी उपलब्धियों को समाज और राष्ट्रहित में सार्थक योगदान में बदलें।
*युवाओं के लिए प्रेरक आह्वान
सिंधिया ने कहा कि व्यक्तिगत सफलता तभी पूर्ण है जब उससे समाज को लाभ पहुँचे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल अपने सपनों तक सीमित न रहें, बल्कि अपने ज्ञान और क्षमता का उपयोग देश और प्रदेश को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में करें।
*आगामी पीढ़ियों के लिए आपको छोड़नी है ईमानदारी की मिसालः सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री ने संवाद के दौरान सभी होनहारों को ईमानदारी की सीख दी। उन्होंने कहा कि आप सबको ईमानदार बने रहना है और अपनी ईमानदारी सभी को नए आयाम गढ़ने हैं। आने वाली पीढ़ियों को आप सिर्फ उपलब्धियों के रूप में सिर्फ अपना कार्य नहीं बल्कि एक ईमानदार चरित्र का उदाहरण भी छोड़ कर जाएं। आप जिस भी पद पर रहें, खुद से ईमानदार रहें और उन दिनों को याद करें जब आपने पूरी लगन और मेहनत के साथ इस दिन के लिए तैयारी की थी। आप सभी इस क्षेत्र और प्रदेश का भविष्य हैं, जब आप इस परंपरा को कायम रखेंगे तो हमारी आगामी पीढ़ियों में भी इन्हीं संस्कारों का बीजारोपण होगा।
*उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ
युवाओं को आशीर्वाद देते हुए सिंधिया ने कहा कि आपकी मेहनत और जुनून ही आने वाले कल का चेहरा है। मुझे विश्वास है कि शिवपुरी का हर युवा अपनी प्रतिभा से भारत के उज्ज्वल भविष्य का निर्माता बनेगा।
यह मुलाक़ात संवाद का अवसर मात्र नहीं, बल्कि एक ऐसा प्रेरक क्षण साबित हुई जिसने युवाओं को यह विश्वास दिलाया कि उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता से ही प्रदेश और राष्ट्र का स्वर्णिम भविष्य तय होगा।
शिवपुरी नगर मेरी “आन, बान और शान” है- केंद्रीय मंत्री सिंधिया
व्यापारिक एवं औद्योगिक समरसता सम्मेलन संपन्न
शिवपुरी, 12 सितम्बर 2025/ व्यापारिक एवं औद्योगिक समरसता सम्मेलन (CAIT) आज शुक्रवार को केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में परिणय वाटिका शिवपुरी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, CAIT के संभागीय अध्यक्ष पवन जैन और नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिवपुरी नगर मेरी “आन, बान और शान” है। उन्होंने बताया कि CAIT केवल एक संस्था नहींबल्कि एक आंदोलन है, इस संस्था को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी ने स्थापित किया था। उन्होंने देश की तेज आर्थिक प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत अगले दो वर्षों में जर्मनी को पछाड़कर तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगा।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए बड़े बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि जनधन योजना के तहत 55 करोड़ नए खाते खोले गए, जिनमें 25 करोड़ खाते महिलाओं के नाम हैं। यूपीआई के जरिए भारत में प्रतिवर्ष 240 बिलियन लेन-देन हो रहे हैं और लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर का व्यापार केवल UPI से हुआ है।
उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया का डिजिटल लेन-देन हब बन चुका है और 20 देशों में UPI निर्यात किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पहले भारत दूरसंचार तकनीक के लिए अन्य देशों पर निर्भर था, लेकिन अब स्वदेशी तकनीक से 4G और जल्द ही 5G सेवाएं शुरू की जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि हर दुकानदार को "केवल स्वदेशी माल" की पहचान लिखनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थितजनों को UPI का अधिक से अधिक उपयोग, केवल स्वदेशी उत्पादों की खरीद, वोकल फॉर लोकल अभियान को बढ़ावा तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प दिलाया।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने किया शिवपुरी में डिग्री लॉ कॉलेज का शिलान्यास और पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के भवन का उद्घाटन
*आज सिर्फ शिलान्यास नहीं, बल्कि नव-संभावनाओं के द्वार खुलने का दिनः सिंधिया
*डॉक्टर, इंजीनियर बनने से पहले आदर्श नागरिक बनें छात्रः सिंधिया
*शिवपुरी/ग्वालियर। केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज शिवपुरी में डिग्री लॉ कॉलेज का भूमिपूजन किया और प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवीन भवनों उद्घाटन किया। इन भवनों से शिवपुरी के उच्च शिक्षा परिदृश्य को सुदृढ़ करने और युवाओं को आधुनिक एवं गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम और मजबूती मिली है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि छात्रों को ठान लेना चाहिए कि यह भवन केवल अध्ययन का केंद्र न रहकर, नवाचार, संस्कृति और मूल्यों का जीवंत केंद्र बने क्योंकि यह कार्यक्रम यह भावनाओं और आकांक्षाओं का उत्सव है। जैसे किसी परिवार में नई पीढ़ी के लिए नया घर तैयार होता है, वैसे ही ये भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए नए सपनों का आशियाना बनेंगे।
*15 करोड़ की लागत से बनेगा लॉ कॉलेज
गौरतलब है कि लॉ कॉलेज भवन का आज का भूमिपूजन एक दीर्घकालीन प्रतीक्षा के बाद हुआ। यह भवन लगभग ₹15 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाला है और इसके लिए पहले से ₹7.5 करोड़ की राशि उपलब्ध हो चुकी है। इसमें परास्नातक पाठ्यक्रमों (LLM) तथा 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स जैसे उन्नत कार्यक्रम चलाने की योजना है, जिससे छात्र-छात्राओं को अपने जिले में ही उच्च स्तर की विधिक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। वर्तमान में इस महाविद्यालय में लगभग 7,500 नियमित और लगभग 8,000 प्राइवेट छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत हैं, जो इस संस्थान की शिक्षा की भूमिका और प्रत्याशा को दर्शाते हैं। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि इससे युवाओं को अपने ही शहर शिवपुरी में विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का अभूतपूर्व अवसर मिलेगा। यह केवल एक महाविद्यालय नहीं है, यह पूरे जिले की धड़कन है। यह जिले का एकमात्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय है, जिसके साथ पूरे जिले के विद्यालय और शैक्षिक संस्थान प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े हुए हैं।
*छात्रों के सपनों को हौसला देगा पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंसः सिंधिया
इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में आज मुख्य शैक्षणिक 3‑मंजिला भवन का लोकार्पण किया। यह भवन ₹4 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। साथ ही परिसर में नया लॉ भवन (₹2 करोड़), कॉमर्स भवन (₹3.86 करोड़), दो आधुनिक कंप्यूटर प्रयोगशालाएँ, बीएसएनल Wi‑Fi एवं ई‑ग्रन्थालय, भव्य सभागार, रीडिंग रूम और सरस्वती वाटिका में ₹20 लाख की लागत से दो ओपन‑जिम जैसी सुविधाएँ स्थापित की गई हैं। इन निवेशों से परिसर की शैक्षणिक व सह‑शैक्षणिक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और छात्रों को डिजिटल युग के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
उल्लेखनीय है कि यह संस्थान 14 जुलाई 2024 को ‘प्रधानमंत्री College of Excellence’ के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है। इस संदर्भ में सिंधिया ने कहा कि इस उपलब्धि से न सिर्फ महाविद्यालय की प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई बल्कि यहां के छात्रों को भी आत्मविश्वास मिला। अब यह भवन सभी छात्रों को सपनों को नया हौसला और उड़ान देंगे।
*शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहा है सिंधिया राजघराना
ज्ञात रहे कि शिवपुरी का विकास और शिक्षा सदैव सिंधिया परिवार की प्राथमिकता रही है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया और माधवराव सिंधिया ने शिक्षा व समाज सुधार में कई नए आयाम स्थापित किए हैं। केन्द्रीय मंत्री ने आज इन भवनों भूमिपूजन‑शिलान्यास कर अपनी पारिवारिक और सामाजिक विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य है। उन्होंने परिवार की प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।
*आज का दिन पीढ़ियों के लिए अवसरों का भूमिपूजन का हैः सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह केवल दो भवनों का शिलान्यास व लोकार्पण नहीं है, यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए अवसरों का भूमिपूजन है। शिक्षा केवल जानकारी का संचय नहीं, बल्कि जीवन को मार्गदर्शित करने वाली मशाल है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हमारे युवा यहाँ से ज्ञान, संस्कार और नेतृत्व के गुण लेकर उभरें। उन्होंने छात्रों से कहा कि डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, उद्यमी या नेता बनने से पहले वे एक सज्जन नागरिक बनें।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सिंहनिवास को दी बिजली उपकेंद्र की सौगात
शिवपुरी। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज शुक्रवार को शिवपुरी विधानसभा के सिंहनिवास में ₹1.67 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 33/11 केवी उपकेंद्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की बड़ी संख्या उपस्थित रही।
*चार गाँव और 1,500 लोगों को सीधा लाभ
यह नया उपकेंद्र 5 MVA क्षमता का होगा और इसके लिए 0.60 किमी लंबी 33 केवी लाइन एवं 3 किमी लंबी 11 केवी लाइन बिछाई जाएगी। इसके शुरू होने से सिंहनिवास सहित आसपास के चार गाँवों के लगभग 1,500 लोगों को सुचारु और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
*यह सिर्फ ढांचा नहीं, विकास की ऊर्जा हैः सिंधिया
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि यह उपकेंद्र केवल तकनीकी परियोजना नहीं, बल्कि विकास की नई राह का प्रतीक है। यह युवाओं को अवसर, किसानों को शक्ति और उद्योगों को स्थिरता प्रदान करेगा। जब रोशनी घर-घर पहुँचेगी, तभी समाज नई दिशा पाएगा।
*प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से बदल रहा मध्यप्रदेश
सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में आज मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार हर नागरिक तक सुविधाएँ पहुँचाने के लिए संकल्पित है। यह उपकेंद्र उसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि यह विकास यात्रा यहीं नहीं रुकेगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और उद्योग के क्षेत्र में भी नई परियोजनाएँ क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदलेंगी।
*केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने 20.37 करोड़ की शिवपुरी-झांसी लिंक रोड का लोकार्पण
*तय समय सीमा से पहले जनता को समर्पित हुई यह सड़क
*शिवपुरी की जीवन रेखा बनेगा यह लिंक रोडः सिंधिया
*सिंधिया ने गडकरी और सीएम मोहन यादव को व्यक्त किया आभार
शिवपुरी/ग्वालियर। केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज शुक्रवार को शिवपुरी से झांसी (उत्तर प्रदेश) को जोड़ने वाली 12.18 किमी लंबी झांसी लिंक रोड (ओल्ड एनएच-25) का लोकार्पण कर उसे जनता को समर्पित किया। इस सड़क का निर्माण 20.37 करोड़ रुपये की लागत से तय समय सीमा से पहले पूर्ण किया गया। यह सड़क शिवपुरी से होकर गुजरते हुए माधव नेशनल पार्क से जुड़ती है और दो राज्यों के बीच विकास और संपर्क का नया सेतु बनेगी।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे के बिना कोई राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता। सड़कें और कनेक्टिविटी ही विकास की नींव हैं। यह सड़क केवल भौतिक विकास का प्रतीक नहीं है, बल्कि शिवपुरी की जनता के सपनों और आकांक्षाओं का मार्ग है। इसके अलावा सिंधिया ने शिवपुरी को जल्द ही मिलने जा रही हवाई अड्डे, केन बेतवा परियोजना और अडानी डिफेंस प्रोजेक्ट जैसी सौगातों के बारे में अवगत कराया।
*2 वर्ष से कम समय में पूरा हो गया कार्य
सिंधिया ने बताया कि इस परियोजना की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 को हुई थी और इसके पूरे होने की समय सीमा 15 अक्टूबर 2025 तय की गई थी लेकिन डबल इंजन सरकार की विकास और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्धता के चलते इस परियोजना को तय समय सीमा से पहले ही पूरा कर लिया गया। झांसी लिंक रोड की अन्य विशेषताएं बताते हुए उन्होंने कहा कि इस सड़क पर 11 पुलियों का निर्माण और 15 लाख रुपये की लागत से रोड सेफ्टी फर्नीचर लगाया गया है ताकि टाइगर रिजर्व में विचरण करने वाले वन्यजीव सुरक्षित रह सकें। इसके अलावा शिवपुरी हवाई पट्टी के पास 2.4 किमी टू-लेन डामरीकृत मार्ग भी तैयार किया गया, जिससे पर्यटकों और यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
*हृदय की आर्टरी की तरह शिवपुरी की जीवन रेखा है यह सड़कः सिंधिया
सिंधिया ने कहा कि पहले इस मार्ग की जर्जर स्थिति से किसान अपनी उपज बाजार तक ले जाते समय परेशान होते थे और यात्रियों को झांसी पहुँचने में कठिनाई होती थी। अब यह चमकती हुई सड़क सभी समस्याओं का समाधान बनेगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे शरीर के अंदर हृदय की आर्टरी पूरे शरीर में रक्त का संचार करती है, वैसे ही यह झांसी लिंक रोड शिवपुरी की जीवनरेखा है।
*क्षेत्र के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी यह परियोजनाः सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी। प्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व माधव नेशनल पार्क के लिए यह सड़क पर्यावरणीय दृष्टि से भी संवेदनशील तरीके से तैयार की गई है। उन्होंने सड़क निर्माण टीम और वन विभाग को बधाई दी, जिन्होंने चुनौतियों के बावजूद यह काम समय से पहले पूर्ण किया।
सिंधिया ने बताया कि इस सड़क से अलावा शिवपुरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को मजबूत बनाने के लिए एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 75 से अधिक सबस्टेशनों को स्वीकृत कराया गया है। हाल ही में कई गाँवों में नए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनका नाम सिंधिया है तो घर-घर तक ज्योति का प्रकाश पहुँचाना उनकी जिम्मेदारी है।
*जल्द ही शिवपुरी को मिलने जा रही कई अन्य बड़ी सौगातें
क्षेत्र के विकास के बारे में सिंधिया ने बताया कि क्षेत्र में जल्द ही हवाई अड्डा शुरू होने जा रहा है, 44,000 करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना से लाखों किसान परिवार लाभान्वित होंगे और 2500 करोड़ रुपये का अदानी डिफेंस यूनिट स्थापित होने जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने सिंचाई और जल संरक्षण की योजनाओं का भी उल्लेख किया, जिनसे आने वाले वर्षों में क्षेत्रीय कृषि और जल संसाधन प्रबंधन को नई ताकत मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध हैं और आज का लोकार्पण एवं अन्य आगामी परियोजनाएं इस समर्पण का प्रमाण हैं।
*ग्वालियर-चंबल अंचल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेंगी ये परियोजनाएं
सिंधिया ने कहा कि यह मार्ग केवल भौतिक नहीं, बल्कि उनके पूर्वजों द्वारा शिवपुरी की धरती से जोड़े गए भावनात्मक रिश्ते का प्रतीक भी है। यह सड़क और नए सबस्टेशन शिवपुरी ही नहीं, बल्कि पूरे ग्वालियर-चंबल अंचल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेंगे। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि और सहयोग से ही ये परियोजनाएँ संभव हो पाई हैं।
अंत में सिंधिया ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार विकास की गंगा को शिवपुरी, गुना, अशोकनगर सहित पूरे प्रदेश में बहाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी इंजीनियरों, कर्मचारियों और जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का आशीर्वाद है, तब तक विकास की गति अवरुद्ध नहीं होगी।
*केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवपुरी के लाल कॉलेज में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत किया पौधारोपण
शिवपुरी/ग्वालियर। केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज शुक्रवार को शिवपुरी के लाल कॉलेज प्रांगण में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत अपनी पूज्य माताजी की स्मृति में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं और हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए।
सिंधिया ने कहा कि माँ के नाम पर लगाया गया हर पेड़ हमारी श्रद्धा और कृतज्ञता का प्रतीक है। यह न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करेगा। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक परिवार में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं।
*प्रत्यक्षदर्शियों ने पौधों की नियमित देखभाल का लिया संकल्प
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने संकल्प लिया कि वे वृक्षारोपण को केवल कार्यक्रम तक सीमित नहीं रखेंगे, बल्कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल कर उन्हें वटवृक्ष बनाने का कार्य करेंगे।
सिंधिया परिवार की पर्यावरण और सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए यह पौधारोपण शिवपुरी में एक प्रेरणादायी संदेश के रूप में देखा जा रहा है। इस अवसर पर जनभागीदारी की अध्यक्ष डॉ रश्मि गुप्ता, प्राचार्य एनके जैन, प्रो स के खंडेलवाल आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें