
#धमाका_डिफरेंट_खबर: शिवपुरी की जनता का फट पड़ा आक्रोश, एडवोकेट से लेकर आमजन ने मंत्री को सुनाई खरी खोटी, बिना विकास कार्य कराए थामा आक्रोश तो भविष्य में परिणाम होंगे घातक! ये हम नहीं पब्लिक का कहना है..क्योंकि पब्लिक है ये सब जानती है, देखिए video
शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को नगर के चंद वार्डों में भ्रमण किया। विधायक देवेंद्र जैन और नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के साथ फौज लेकर निकले मंत्री जी को उम्मीद भी नहीं होगी कि शहर की जनता के आक्रोश के आगे उन्हें बेबस होना पड़ेगा माफी मांगनीपड़ेगी। इस दौरान उन्हें एडवोकेट से लेकर महिलाओं ने खूब खरी खोटी सुनाई। इससे साफ है कि जनता नगर पालिका के कर्णधारों सेनाराज है और काम के सिवाय कुछ सुनना नहीं चाहती। जनता का साफ कहना है कि फोकट में नेतागिरी कर अगर काम चलाया तो आने वाला भविष्य खतरे से खाली नहीं होगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें