
#धमाका_डिफरेंट_खबर: माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी में नजर आया टाइगर, हरी भरी घास के बीच से उठने के बाद अपनी मद मस्त चाल में जंगल की सड़क पार करते हुए फिर हरियाली में ही खो गया टाइगर, देखिए video
शिवपुरी। माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी 1 जुलाई से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था जो अब 1 अक्टूबर से फिर खुल जाएगा। इधर बारिश ने रिजर्व इलाके को हरियाली की चादर ओढ़ा दी है। इसी हरियाली के बीच बीते रोज टाइगर नजर आया। हरी भरी घास के बीच से उठने के बाद अपनी मद मस्त चाल में जंगल की सड़क पार करते हुए फिर हरियाली में ही खो गया।दरअसल रिजर्व में तैनात स्टाफ को रात के अंधेरे में टाइगर घूमता दिखा। वन रक्षक महेंद्र श्रीवास्तव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से टाइगर का रात में घूमते हुए वीडियो शेयर किया है। बता दें कि बाहर से पांच टाइगर शिवपुरी लाकर बसाए गए हैं। एक बाघिन दो शावकों को जन्म दे चुकी है। यह टाइगर भी अब काफी बड़े हो चुके हैं जब रिजर्व खुला था तब पर्यटकों को अक्सर टाइगर दर्शन हो रहे थे। जल्द ही पर्यटक फिर टाइगर दर्शन कर सकेंगे इसकी उम्मीद है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें