
#धमाका_शेम_शेम: कलेक्टर रवीन्द्र कुमार ने दिया था आदेश, "सड़कों पर गौ वंश दिखा तो कारवाई", टीम भी बनाई, फिर भी आदेश शहर के माधव चौक थीम रोड पर ही बेअसर, ग्वालियर वायपास से लेकर हर गली, कॉलोनी, सड़कों पर मवेशियों का राज, गाय तो गाय सांडों की फौज कर रही लोगों को घायल, देखिए video
शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार ने जिले भर के लिए आदेश जारी किए थे कि, "सड़कों पर गौ वंश दिखा तो कारवाई होगी", अधिकारियों की टीम भी बनाई थी, फिर भी आदेश शहर के माधव चौक थीम रोड पर ही बेअसर नजर आ रहा है, ग्वालियर वायपास से लेकर शहर की हर गली, कॉलोनी, सड़कों पर मवेशियों का राज है, गाय तो गाय सांडों की फौज कर रही लोगों को घायल, (देखिए video)

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें