Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: #शिवपुरी में #करवा #चौथ का चांद आज 10 अक्टूबर 2025 की रात 8:13 बजे दिखाई देगा, देखिए शिवपुरी की किन किन जोड़ियों ने रखा करवा चौथ व्रत, क्लिक लिंक

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। भोपाल, ग्वालियर और इंदौर जैसे मध्य प्रदेश के अन्य शहरों के समान ही शिवपुरी में करवा चौथ का चांद 10 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 8:13 बजे दिखाई देगा। देशभर के साथ शिवपुरी में करवा चौथ की धूम है।    (डॉ सुखदेव नम्रता गौतम जी)
यह भारतीय संस्कृति का एक ऐसा पर्व है, जो पति-पत्नी के अटूट प्रेम, समर्पण और विश्वास का प्रतीक माना जाता है। आज वैसे तो सभी विवाहित महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की (डॉ भगवत डॉ कल्पना बंसल जी)
कामना करते हुए निर्जला व्रत रखा है लेकिन शिवपुरी की कुछ खास जोड़ियों ने भी पति की लंबी उम्र की कामना से व्रत रखा है जो चंद्रमा को देखने और अर्ध्‍य देने (व्यवसाई अमन अलका गोयल जी)
के बाद ही अपना व्रत खोलेंगी। त्योहार के कारण बाजारों और मॉल्स में जबरदस्त भीड़ रही, जहां महिलाओं में खरीदारी का गजब का उत्साह दिखा, वहीं यह जोश उन सेलिब्रिटी नवविवाहितों में भी है,(व्यवसाई सतेंद्र सिंह सेंगर, श्रीमती मधु सिंह सेंगर)
जिनके लिए यह उनका पहला करवा चौथ है। पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य को दिलाने वाला करवा चौथ का
(विवेकानंद कॉलोनी में दिन में सूर्य को जल अर्पित करती सुहागिन महिलाएं)
 व्रत आज रखा जा रहा है। जिस करवा चौथ व्रत को विधि-विधान करने से वैवाहिक सुख की प्राप्ति होती है। 
(व्यवसाई गिर्राज ओझा, कुसुम ओझा जी)
महिलाएं छलनी से क्यों देखती हैं चांद
करवा चौथ पर चंद्र देवता की पूजा करते समय सुहागिन महिलाओं द्वारा छलनी से चांद देखने को लेकर एक धार्मिक कथा(राजस्थान के अलवर शहर में भी आर्मी परिवार की महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत)
जुड़ी हुई है। हिंदू मान्यता के अनुसार एक समय वीरवती नाम की पतिव्रता महिला ने करवा चौथ का निर्जल व्रत रखा। शाम होते-होते जब वह भूख-प्यास से व्याकुल(व्यवसाई अमिताभ दीप्ति त्रिवेदी जी)
होने लगी तो उसके भाईयों ने चंद्रोदय से पहले ही एक पेड़ की ओट में छलनी लगाकर उसके पीछे आग जला दी और अपने बहन के पास जाकर बोले कि 'देखो चंद्रमा निकल आया है। अब तुम अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा कर सकती हो। इसके बाद वीरवती ने उस झूठे चांद को देखकर अपना व्रत खोल लिया।
(व्यवसाई सुबोध अरोरा नीलम अरोरा जी)
पहली बार करवा चौथ का व्रत कर रही हैं? तो जान लें ये 7 मुख्य नियम
1. संकल्प और श्रद्धा के साथ व्रत करें
व्रत से पहले सुबह स्नान के बाद देवी पार्वती और भगवान शिव का ध्यान कर व्रत का संकल्प लें – “मैं अपने पति की दीर्घायु और वैवाहिक सुख के लिए करवा चौथ व्रत कर रही हूँ.”
( व्यवसाई धीरज उप्पल किरण उप्पल) 
2. श्रृंगार और सुहाग सामग्री का ध्यान रखें।लाल या गुलाबी रंग के वस्त्र पहनें. सोलह श्रृंगार करें और मांग में सिंदूर अवश्य लगाएं. यह सौभाग्य और लंबी आयु का प्रतीक है।
(व्यवसाई विनय प्रियंका शर्मा जी)
3. करवा माता और गणेश जी की पूजा
शाम को पूजा थाली में करवा, दीपक, चूड़ियाँ, मेहंदी, फल और मिठाई रखें. करवा चौथ कथा सुनें और माता पार्वती को प्रणाम करें.
(डॉ दीपक गौतम श्रीमती सपना गौतम जी)
4. चंद्रमा को अर्घ्य देकर जल ग्रहण करें
जब चंद्रमा उदय हो जाए, छलनी से चाँद को देखें, फिर पति को देखें और अर्घ्य अर्पित कर उनसे जल ग्रहण करें।   (व्यवसाई पंकज सोनम जैन जी)
5. पति से आशीर्वाद लें
जल ग्रहण के बाद पति से आशीर्वाद लेना शुभ होता है. इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ती है।
(संचालक, गुप्ता टाइल्स व्यवसाई अमित पूनम गुप्ता जी)
6. मन, वचन और कर्म की पवित्रता बनाए रखें। व्रत के दिन किसी से कटु वचन न कहें, मन को शांत रखें और सात्विक आचरण करें।(व्यवसाई पुनीत खुशबू जैन जी)
करवा चौथ पर गिरे सोने के दाम, चांदी हुई महंगी
करवा चौथ पर सोने की कीमतों में हजार रुपए से अधिक की कमी देखी गई, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 1.64 लाख रुपए प्रति किलो के पार निकल गई है। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की
(मंडल मंत्री बीजेपी अभिषेक गुप्ता पल्लवी गुप्ता जी)
कीमत कम होकर 1,21,525 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, इससे पहले यह गुरुवार को 1,22,629 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो 24 कैरेट सोने की कीमत में 1,104 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट को दर्शाता है।( शरद पुरी गोस्वामी पूजा गोस्वामी जी)
मध्‍य प्रदेश की शिवपुरी में इस तरह से मनाया जा रहा है करवा चौथ
मध्‍य प्रदेश में भी करवा चौथ मनाया जा रहा है। ग्‍वालियर में महिलाओं ने परंपरा के अनुसार पूजा की। इसके बाद महिलाएं रात को चांद देखकर अपना व्रत खोलेंगी। 















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129