#अशोकनगर। समाज की सेवा के लिए राजनीति करने वाले सिंधिया परिवार की पीढ़ी दर पीढी जनता से आज भी वहीं पहला वाला प्यार पा रही हैं। उनके राजनीतिक प्रतिस्पर्धी जले या बुझे लेकिन जनता का सिंधिया जी के प्रति अकूत स्नेह आज भी गाहे बगाहे देखने मिल ही जाता है। अब देखिए न आज 10 अक्टूबर है और केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने गुना लोकसभा के नियमित दौरे पर हैं। इसी दौरान जब आप अशोकनगर में थे और एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे ठीक इसी दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया पर एक समर्थक का प्यार उमड़ आया। सिंधिया के संबोधन के दौरान ही समर्थन ने जोर से कहा कि "सिंधिया जी आई लव यू"। यह सुनते ही सिंधिया जी कुछ पल तो अवाक रह गए लेकिन अगले ही पल समर्थक के इस प्यार पर सिंधिया ने भी उत्तर दिया और कहा, "आई लव यू टू"। फिर ये वाकया चर्चा का विषय बन गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे ज्योतिरादित्य सिंधिया का जनता से जुड़ाव का प्रमाण बता रहे हैं। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब सार्वजनिक रूप से किसी ने उनके प्रति प्यार का इजहार किया हो कई बार पहले भी इसी तरह के रोचक लम्हे सामने आते रहे है। #scindia @ज्योतिरादित्य #सिंधिया















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें