शिवपुरी। लायंस इंटरनेशनल सेवा सप्ताह “सेवांकुर” अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट 3233 E-1 के तत्वाधान में लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स एवं लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक द्वारा “विश्व शांति” के संदेश पर आधारित पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन रंगड़ रेनबो हायर सेकेंडरी स्कूल, शिवपुरी में किया गया।
प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया तथा अपनी कलात्मक प्रतिभा के माध्यम से शांति, सद्भाव और एकता का सुंदर संदेश प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में एरिया लीडर लायन गोपिंद्र जैन एवं चार्टर्ड प्रेसिडेंट लायन गौरव खंडेलवाल के मार्गदर्शन में आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर राइजर्स प्रेसिडेंट लायन पुनीत गोयल, सचिव लायन सूरज बंसल,कोषाध्यक्ष लायन रमन गुप्ता, क्लासिक प्रेसिडेंट लायन संजीव ढींगरा, लायन घनश्याम सर्राफ, लायन राजकुमार शर्मा, लायन सोनू गोयल, लायन सौरभ अग्रवाल, लायन संदीप अग्रवाल, लायन मोहित बिंदल, लायन तरुण गुप्ता, लायन राजीव गुप्ता, लायन रमन गुप्ता, लायन सौरभ गुप्ता, लायन राघव राठी, लायन मोहित गुप्ता, लायन अनुज सर्राफ, लायन प्रशांत मित्तल सहित क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया गया
प्रथम स्थान: भावेश बंसल (कक्षा 11वीं)
द्वितीय स्थान: कावेरी राय (कक्षा 9वीं)
तृतीय स्थान: खुशी चौरसिया (कक्षा 10वीं)
सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। उल्लेखनीय है कि लायंस इंटरनेशनल पीस पोस्टर प्रतियोगिता के अंतरराष्ट्रीय विजेता को 5000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर लायन अंकित चचरा एवं लायन गजेन्द्र शिवहरे रहे।
सेवा, शांति और सद्भाव के इस आयोजन ने बच्चों में रचनात्मकता, जिम्मेदारी और समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण की भावना को प्रबल किया।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें