शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2025। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित विजयदशमी पथ संचलन का आयोजन इस वर्ष भी धूमधाम से किया जा रहा है। 11 और 12 अक्टूबर को शिवपुरी जिले की विभिन्न बस्तियों में पथ संचलन निकाला जाएगा जिसमें उपस्थित स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहेंगे जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर को पथ संचलन बदरवास नगर का पथ संचलन मंडी प्रांगण से दोपहर 2 बजे से निकलेगा,पोहरी खंड के भटनावर उप खंड का संचालन 11 बजे से पालीवाल जी की कोठी से निकलेगा,पोहरी खंड के ही उप खंड झिरी का दोपहर 3 बजे महावीर धर्म शाला बस स्टैंड के पास से प्रारंभ होगा।
इसी तरह 12 अक्टूबर के पथ संचलन राजेश्वरी बस्ती वीर सावरकर पार्क से प्रातः 8:00 बजे,पुरानी शिवपुरी बस्ती भैरोबाबा मंदिर से सायंकाल 4:00 बजे,मोहनी सागर बस्ती कम्यूनिटी हॉल, खिन्नी नाका से प्रातः 8:00 बजे,फतेहपुर बस्ती शासकीय प्राथमिक विद्यालय, फतेहपुर से प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होंगे इन पथ संचलनों में शामिल होकर नागरिक राष्ट्रभक्ति और सामाजिक एकता का संदेश दें सकते हैं।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें