शिवपुरी। हाईकोर्ट के एडवोकेट अनिल मिश्रा के समर्थन में सर्व ब्राह्मण समाज सहित सयुंक्त समाज शिवपुरी ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। शिवपुरी स्थित होटल मातोश्री में सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में समाज की बैठक संपन्न हुई।
दरअसल, एडवोकेट अनिल मिश्रा के खिलाफ भीम आर्मी के समर्थकों द्वारा लगातार अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा है और उन्हें 15 अक्टूबर को "एक लाख जूतों से प्रहार" करने की खुली चेतावनी भी दी गई है। इस घटनाक्रम से ब्राह्मण समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
अनिल मिश्रा के साथ खड़ा है पूरा समाज
बैठक के बाद सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष भरत शर्मा ने मीडिया को बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज पूरी तरह से एडवोकेट अनिल मिश्रा के साथ खड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ भीम आर्मी के सदस्यों द्वारा अनिल मिश्रा को टारगेट करके सोशल मीडिया के माध्यम से ब्राह्मण समाज के खिलाफ लगातार अनर्गल और अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है।
भरत शर्मा ने कहा कि समाज इस तरह के अपमानजनक व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। आगामी रणनीति की घोषणा करते हुए, सर्व ब्राह्मण सयुंक्त समाज के साथ शिवपुरी ने फैसला किया है कि वे 10 अक्टूबर को 3 बजे एडवोकेट अनिल मिश्रा के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपेंगे। यह ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक (SP) और कलेक्टर को दिया जाएगा, जिसमें अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह की टिप्पणी और धमकियां जारी रहीं, तो ब्राह्मण समाज व्यापक स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होगा। भरत शर्मा ने कल 10 अक्टूबर को 3 बजे सर्व ब्राह्मण समाज सहित सयुंक्त समाज को तात्या टोपे मैदान में एकत्रित होने की अपील की है।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें