दिल्ली। केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत के दूरसंचार और डिजिटल क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। उन्होंने बताया कि आज भारत के पास 1.2 अरब से अधिक मोबाइल उपभोक्ता हैं, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बन गया है। सिंधिया ने कहा कि आने वाले दशक में भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था देश की जीडीपी में लगभग 20 प्रतिशत योगदान देगी।
उन्होंने बताया कि भारत का स्वदेशी 4G स्टैक अब देशभर में एक लाख साइट्स पर सफलतापूर्वक संचालित है, जबकि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के तहत बिक्री ₹91,000 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। सिंधिया ने यह भी कहा कि भारत 6G एलायंस का लक्ष्य 6G मानकों के तय होने के बाद वैश्विक IP शेयर का 10 प्रतिशत हासिल करना है।
उन्होंने आगे बताया कि इस बार इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 को भव्य सफलता दिलाने में कुल 30 मंत्रालयों ने मिलकर योगदान दिया है। यह समन्वय भारत में सहयोग, नवाचार और सामूहिक प्रयास की भावना का जीवंत उदाहरण है।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें