शिवपुरी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी से वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद रघुराज सिंह गुर्जर (राजू) ने आज गुरुवार को पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया। कलेक्टर को सौपे इस्तीफे में राजू गुर्जर ने निजीकरणों के चलते इस्तीफा देने की बात लिखी है। अब देखना होगा कि इस बार इस्तीफा स्वीकार होता है या नहीं। इससे पहले 18 पार्षद ने सामूहिक इस्तीफा दिया था जिसे कलेक्टर ने ये कहते हुए स्वीकार नहीं किया था कि इस्तीफे में अध्यक्ष पर आरोप, भ्रष्टाचार आदि का उल्लेख कर दिया गया है जबकि इस्तीफा बिना किसी शर्त के दिया जाए तभी स्वीकार होता है।
कुलमिलाकर शिवपुरी नगर पालिका एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। अब देखना होगा कि क्या फिर इस्तीफे का सिलसिला चलता है या राजू गुर्जर का ही इस्तीफा हुआ।
बता दें कि अध्यक्ष गायत्री शर्मा को हटाने की मुहिम के अग्रणी पार्षद में राजू गुर्जर शामिल थे। अब जबकि उनकी मेहनत का कोई परिणाम नहीं निकला यहां तक कि भोपाल भेजे कलेक्टर रवीन्द्र कुमार के प्रतिवेदन के जवाब में कोई आरोप पत्र तक अध्यक्ष को जारी नहीं हुआ। इधर नगर पालिका में पिछले कुछ दिनों से अध्यक्ष गायत्री शर्मा अपनी टीम के साथ नगर में लगातार भ्रमण कर रही है उनके तेवर देखते ही बन रहे हैं। माना जा रहा है कि अध्यक्ष गायत्री शर्मा के खिलाफ कोई ठोस करवाई नहीं हुई इसलिए पार्षद इस्तीफा देकर जनता के सामने जाना चाहते हैं!















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें