पार्षदों का आरोप है कि वार्ड क्रमांक 17 में मां पीतांबरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार निखिल नायक द्वारा रोड रेस्टोरेशन का कार्य किया गया जिसमें केवल दो गलियों में ही उक्त फर्म ने रोड रेस्टोरेशन का कार्य किया है जबकि बाकी की गलियों में उक्त फर्म ने रोड रेस्टोरेशन का कार्य नहीं किया है और अन्य गलियों का एमबी में माप चढ़ाकर फर्जी भुगतान लगभग 18 लाख ले लिया है।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 25 में मां पीतांबरा कंस्ट्रक्शन कंपनी, मुकेश वर्मा ठेकेदार द्वारा रोड रेस्टोरेशन एवं हर्षिता इंटरप्राइजेज द्वारा मुक्तिधाम गेट से मुक्तिधाम तक डामरीकरण कार्य किया गया जिसमें दोनों कार्यों का मूल्यांकन पुनः किया जावे क्योंकि इस कार्य में भी एक बड़ा घोटाला किया गया है।
पार्षदों में शामिल विजय बिंदास, ओम प्रकाश जैन ओमी, राजा यादव, तारा राठौर, अनिल बघेल आदि मौजूद थे। जबकि ज्ञापन पर उपाध्यक्ष सरोज व्यास के भी हस्ताक्षर हैं।
ये दिए गए ज्ञापन
पहला ज्ञापन वार्ड 17
श्रीमान जिलाधीश महोदय जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश
विषय: वार्ड क्रमांक 17 में रोड रेस्टोरेशन कार्य में घोटाला होने बाबत
महोदय,
उपरोक्त विषय में लेख है कि वार्ड क्रमांक 17 में मां पीतांबरा कंस्ट्रक्शन कंपनी (निखिल नायक) द्वारा रोड रेस्टोरेशन का कार्य किया गया जिसमें केवल दो गलियों में ही उक्त फर्म ने रोड रेस्टोरेशन का कार्य किया है जबकि बाकी की गलियों में उक्त फर्म ने रोड रेस्टोरेशन का कार्य नहीं किया है और अन्य गलियों का एमबी में माप चढ़ाकर फर्जी भुगतान लगभग 18 लाख का ले लिया है जबकि देखा जाए तो भुगतान कई गुना ठेकेदार को सब इंजीनियर और सहायक यंत्री और नगर पालिका अध्यक्ष महोदय, सीएमओ महोदय के संरक्षण में किया गया और उक्त वार्ड में कार्य नहीं किया गया। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त कार्य की जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कारवाई करें।
-
दूसरा ज्ञापन वार्ड 25
श्रीमान जिलाधीश महोदय
जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश
विषय - वार्ड क्रमांक 25 में रोड रेस्टोरेशन एवं मुक्तिधाम डामरीकरण कार्य में घोटाला होने बाबत
महोदय,
उपरोक्त विषय में लेख है कि वार्ड क्रमांक 25 में मां पीतांबरा कंस्ट्रक्शन कंपनी, मुकेश वर्मा ठेकेदार द्वारा रोड रेस्टोरेशन एवं हर्षिता इंटरप्राइजेज द्वारा मुक्तिधाम गेट से मुक्तिधाम तक डामरीकरण कार्य किया गया जिसमें दोनों कार्यों का मूल्यांकन पुनः किया जावे क्योंकि इस कार्य में भी एक बड़ा घोटाला आदरणीय अध्यक्ष महोदय की हिस्सेदारी के माध्यम से किया गया है उक्त दोनों फर्म ने रोड रेस्टोरेशन एवं डामरीकरण का कार्य एमबी में माप बढ़ा चढ़ाकर फर्जी भुगतान दोनों फर्मों को लाखो का किया गया है जबकि देखा जाए तो भुगतान कई गुना ठेकेदार को सब इंजीनियर और सहायक यंत्री और नगर पालिका अध्यक्ष महोदय, सीएमओ महोदय के संरक्षण में किया गया और उक्त वार्ड में दोनों कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं किया गया।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें