Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: प्रगतिशील युवा किसान संघ की बैठक में निर्णय, अब से दिन में 2 बजे से 5 बजे के बीच होगा फसल का सौदा

रविवार, 26 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा,कई निर्णय हुए मंजूर
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में टमाटर और शिमला मिर्च की खेती बड़े पैमाने पर होने लगी है। मगर इसके साथ ही किसानों को आने वाली समस्याएं दिन व दिन बढ़ती जा रही हैं। जिनको लेकर शिवपुरी जिले के दो सैकड़ा किसानों ने प्रगतिशील युवा किसान मंच के बैनर तले एक आवश्यक बैठक का आयोजन होटल ग्रीन व्यू शिवपुरी में आयोजित की जिसमें विकसित और जागरूक किसानों ने उपस्थित किसानों को मार्गदर्शन दिया। कि किस तरह से हम एकजुट होकर आपस ने एक दूसरे से संपर्क बनाकर अपनी खेती से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
 मंच का संचालन कर रहे युवा किसान रवि रावत ने कार्यक्रम की रूपरेखा से सबको परिचित कराया और बताया कि आखिर क्यों हमे अब एकजुट होने की सोचना चाहिए। शिवपुरी के सफल किसान एवं इस संगठन के फाउंडर निवेश जाट ने किसानों को बताया कि जब हम एक जुट होंगे तो जो किसान सफल हो रहे हैं वे अन्य किसानों को अपने सफल होने के तरीके बताएंगे साथ हो जो किसान बीज की वैरायटी, खाद दवा एवं ड्रिप की क्वालिटी को आजमा चुके हैं वे अन्य किसानों को बताएंगे कि उन्हें अधिक लाभ के लिए किस तरह के बीच, खाद, दवा एवं ड्रिप का उपयोग करना चाहिए। जिससे कोई भी कंपनी झूठा प्रचार करके किसान को लूट नहीं पाएगी। साथ ही फसल की बिक्री को लेकर भी बहुत विस्तृत चर्च इस बैठक में हुई। कि किस तरह से किसान को उनकी फसल के उचित दाम मिल सकेंगे। इस बैठक में किसानों को के साथ एजेंट भी मौजूद थे उन्होंने भी अपने विचार रखे। और आखिर में ये तय हुआ कि किसान से अधिक माल भर्ती नहीं किया जाएगा। एवं सौदा करने का टाइम दिन में 2 बजे से 5 बजे के बीच का निर्धारित  किया गया। बैठक में ये भी तय हुआ कि शीघ्र ही इस संगठन को विधिवत पंजीयन करा के किसानों के हित में आवाज उठाने का काम करेंगे। 
बिजली समस्या को लेकर बनेगी योजना
प्रगतिशील युवा किसान संघ की बैठक में सबसे ज्यादा बिजली का मुद्दा छाया रहा। किसानों का कहना है कि जब हम समय पर पूरा बिल देते हैं तो हमें पूरी बिजली क्यों नहीं मिलती है। रात में दो बजे लाइट आती है और अगर किसी कारण से फॉल्ट हो जाए तो लाइन मेन अगले दिन तक नहीं सुधारता है। और हमें नियमित दस घंटे बिजली कैसे मिले इसके लिए अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या सुनाएंगे। तथा जरूरत पड़ने कर बड़ा आंदोलन करने पर भी विचार किया गया।
कार्यक्रम को निवेश जाट,रिंकू रघुवंशी, संदीप जाट, धर्मेंद्र रावत, जयपाल जाट, इंदर रावत, नवीन जाट, हरजिंद्र सिंह, विनोद जाटव आदि अनेक लोगों ने भी संबोधित किया।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129