शिवपुरी। कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव की सुपुत्री और अमित यादव की धर्मपत्नी नेहा यादव शिवपुरी जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं। आप कहेंगे इस परिचय की अब जरूरत क्या ? तो वास्तव में नेहा जी अब किसी परिचय की मोहताज नहीं। वे शिक्षित हैं और एक संस्कारित महिला होने के नाते उन्होंने अपना खुद का नाम बनाने में सफलता हासिल कर ली है लेकिन ये नाम उन्हें राजनीति से मिला है। यानि कि राजनीति के बुते ही वे अध्यक्ष बनीं तो जाहिर है वे राजनीति से अछूती कैसे रह सकती हैं। दरअसल इस बात का ताल्लुक 30 अक्टूबर को अचानक वायरल हुए उनके दो वीडियो से है जिसमें से एक वीडियो का राजनीति से दूर दूर तक नाता नहीं है यानि वह अपना घर गौ शाला का है जिसमें गोपाष्टमी पर नेहा जी ने नगर के कई संभ्रांत लोगों की तरह तुलादान किया और टीन शेड के लिए राशि दान की घोषणा की। यहां इसका प्रसंग उनकी सादगी दिखाने के लिए किया गया है लेकिन जो दूसरा वीडियो वायरल हुआ है वह राजनीति से प्रेरित जान पड़ता है जिसमें वे दीपावली मिलन की आयोजित पार्टी में महिलाओं के बीच "अभी तो पार्टी शुरू हुई है.." बेहद चर्चित गाने पर डांस कर रही हैं।उनके इस डांस को लेकर उनके विरोधियों को मौका मिल गया और उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। नेहा जी की दिवाली मिलन पार्टी में उनका महिलाओं के बीच नृत्य करना कोई बुरी बात तो नहीं लगती हां गीत का चयन कुछ अलग हुआ और लोगों को कहने का मौका मिल गया और लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। हम आपके विचार जानना चाहते हैं तो देखिए दोनों वीडियो और कीजिए कमेंट्स की क्या एक महिला को अन्य महिलाओं की तरह हसने गाने नाचने के लिए किसी से परमिट लेने की आवश्यकता है क्या ? या फिर नेहा जी ने वाकई कुछ गलत किया है? तो कीजिए कमेंट्स। इस बारे में हमने श्रीमती नेहा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष से उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन बात संभव नहीं हुई।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें