जानकारी के अनुसार शनिवार रात शिवपुरी जिले के पिछोर से इंदौर जा रही एक यात्री बस में अशोकनगर जिले के ईसागढ़ रोड पर बमनावर गांव के पास रात करीब 8 बजे अचानक आग लग गई जो देखते ही देखते बस पूरी तरह जल गई। कमला ट्रैवल्स की बताई जा रही बस में इंदौर जाने वाले यात्री सवार थे। आग लगते ही बस में चीख पुकार मच गई। बस में सवार एक पुलिसकर्मी और ड्राइवर ने कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। पास ही मौजूद लोग भी मदद के लिए दौड़े। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की सूचना मिलते ही ईसागढ़ और अशोकनगर पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की एक गाड़ी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पानी खत्म होने के बाद भी लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद दूसरी फायर ब्रिगेड बुलाई गई। बस स्टाफ ने बताया कि बस शिवपुरी जिले के पिछोर से चलकर ईसागढ़ और अशोकनगर के रास्ते इंदौर जा रही थी और लगभग सभी सीटें भरी हुई थीं। स्टाफ का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। बस के अंदर जाकर जांच भी की गई।
अशोकनगर से करीब 50 किमी पहले कदवाया थाने के हेड कॉन्स्टेबल अरविंद सिंह रघुवंशी इसी बस में सवार हुए थे। उन्होंने बताया कि वह डाक लेकर अशोकनगर जा रहे थे। जैसे ही बमनावर गांव के पास पहुंचे तो बस के अगले हिस्से में अल्टीनेटर में आग लग गई। देखा तो धुआं निकलने लगा आग की लपटें बढ़ती जा रही थी। तत्काल ही बस में सवार सभी यात्रियों से बाहर निकलने को कहा। हालांकि गेट से एक साथ इतने यात्री बाहर नहीं निकाल सकते थे इसलिए मैंने और ड्राइवर दोनों ने बस के सभी कांच तोड़ दिए और एक-एक कर सभी को बाहर निकाला।
इसके बाद एक बार अंदर जाकर चेक किया कि कोई रहे तो नहीं गया। अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं था। यात्री बाहर निकले ही थे के इतने में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। लगभग 10 मिनट में पूरी बस में आग लग गई।
सिलावन खुर्द निवासी हेमंत लोधी ने बताया कि बस में कुछ देर पहले से बदबू आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि कुछ जल रहा हो। बस में काफी यात्री भरे हुए थे जिसमें सीटों के अलावा कुछ बीच में भी खड़े थे।
बिना अग्निशमन यंत्र के थी बस
राजू लोधी ने बताया कि बस में कुछ देर पहले से आग लगी थी ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया। एक लड़के ने जाकर ड्राइवर को कहा कि इसमें आग लग रही है बदबू आ रही है। इसके बाद ड्राइवर ने उतरकर देखा बस के अगले हिस्से में आग लगी हुई थी बस में आग बुझाने के लिए कोई भी अग्निशमन यंत्र नहीं था।
ईसागढ़ एसडीएम बोले, सभी यात्री सुरक्षित
बस में आग लगने की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य, नपा और फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। आग बुझ गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
त्रिलोचन गौड़।
Ig अमित सांघी ने दी शाबाशी
शाबाश प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी क्लीनर छोटा केवट
आज शिवपुरी से इंदौर जा रही बस में अशोकनगर जिला अंतर्गत ईसागढ़ के पास सायं करीब आठ बजे एंजिन में स्पार्क होने से आग लग गई ।
बस में पचास यात्री सवार थे आगे की पंक्ति में में कदवाया थाने में तैनात प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी बैठे थे बस में आग लगते ही ड्राइवर ने बस रोकी प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी एवं क्लीनर ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए यात्रियों को तत्काल बस से उतारा कोई जान हानि नहीं हुई ।यात्रियों को जल्द से जल्द उतारा जा सके इस हेतु बस के खिड़कियों के कांच भी तोड़ने पड़े ।
अरविंद से दूरभाष पर चर्चा के पूरे वाक़ये की जानकारी ली प्रधान आरक्षक श्री अरविंद एवं छोटा केवट को सम्मानित करने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया ।

















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें