गुना। पोस्ट ऑफिस की डाक सेवा वाली जीप से खाद्य विभाग ने 20 क्विंटल संदिग्ध मावा जब्त किया है। जीप में 40 कट्टों में ये मावा लाया जा रहा था। गुना खाद्य निरीक्षक नवीन जैन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्वालियर से गुना के बीच चलने वाली पोस्ट ऑफिस से संबद्ध "डाक सेवा जीप" में मावा लाया जा रहा है। टीम ने पीछा कर गाड़ी को रोका तो उसमें 40 कट्टे मावा बरामद हुआ। विभाग ने मौके से दो लोगों को पकड़ा और मावा के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह मावा गुना और अशोकनगर के कुछ व्यापारियों के लिए भेजा जा रहा था। उक्त मावा की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। अभी ये साफ नहीं हुआ है कि मावा पहली बार लाया गया या इसके पहले भी यही खेल खेला जा रहा है साथ ही ये भी जांच का विषय है कि जीप पोस्ट ऑफिस की है या अनुबंधित है। लेकिन मामला जो भी हो रात के अंधेरे में डाक सामग्री एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाले वाहन में इस तरह मावा मिलना छोटी बात नहीं है क्योंकि पोस्ट ऑफिस देश ने एक अलग पहचान रखता है और पहले की बात और थी लेकिन अब जबकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पोस्ट ऑफिस सेवाओं को देश भर में नई पहचान दिलाने में रात दिन जुटे हैं ऐसे में मावा बरामद होना गंभीर बात है। फिर चाहे वह किराए के लालच में लाया गया या जान बूझकर परिवहन किया गया।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें