शिवपुरी। हमेशा विपरीत यानी निगेटिव सोचने वालों के लिए ये खबर भले ही जले पर नमक डालने जैसी हो लेकिन व्यक्ति ठान ले तो क्या नहीं कर सकता। आप कहेंगे एक व्यक्ति तो मान भी सकता है लेकिन हम जो खबर लिखने जा रहे हैं वो एक साथ लोगों के एक साथ आने, एक राय होने और अपने पक्के निर्माण तोड़ने के लिए राजी होने की कहानी है जिसके लिए उन्होंने स्वीकृति दी और नतीजे में करीब 25 साल से हर बारिश में जल भराव से पलायन के बनने वाले हालात इस बात हुई सामान्य से लगभग दो गुनी बारिश में भी नहीं बने। क्योंकि सिर्फ एक बड़ी नाली का निर्माण हुआ और सालों साल की समस्या खत्म हो गई है। हम बात कर रहे हैं शहर के वार्ड 22 की जहां देहात थाने के पास बजरिया मोहल्ला में जल भराव की भयानक समस्या थी। जरा सी बारिश में जल निकासी न होने से बाढ़ जैसी विभीषिका सामने आती थी।
फोटो में देखिए तो इसी तरह के हालात इस साल की बारिश के पहले बन जाते थे। नतीजे में लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ता था। ये देखते हुए वार्ड पार्षद मोनिका विनोद राठौर ने नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा, सीएमओ केशव सिंह सगर और इंजीनियर से बातचीत की जिन्होंने इलाके का मुआयना कर जो बताया तो पार्षद को पसीना आ गया क्योंकि एक बड़ी और दो किमी लंबी नाली का निर्माण आवश्यक था जिसके लिए कई घर के हिस्से, टॉयलेट, सीवर टैंक, नालियां, फर्श तोड़ने जरूरी थे। आपको जानकार ताजुब्ब होगा कि बजरिया जिसमें बहुत पढ़े लिखे लोग नहीं रहते उन्होंने सजगता का परिचय दिया। पार्षद की बात पर भरोसा किया और फिर शुरू हुआ मुश्किल भरा नाली का निर्माण जिसे बिस्मिल पंच वन होते हुए बजरिया से सुभाष चौक के पास नाले में लाकर मिलाया जाना था लेकिन लोग खुद आगे आए और अपने हाथों से जो टूटना था उसे तोड़ डाला।
शहर शिवपुरी के वार्ड Ward 22 बजरिया मोहल्ला में नाली निर्माण करने के लिए
उस क्षेत्र के लोगों द्वारा स्वयं अपनी मर्जी से 21 सीवर टैंक को तोड़ा गया, 7 बाथरूम, 9 टॉयलेट एवं 5 दुकान को तोड़कर यह निर्माण कराया गया। जिसका परिणाम हुआ कि पिछले 30 साल से बरसात में पलायन करना पड़ता था वह अब नहीं हुआ। नाली का निर्माण होने से लोग बड़ी परेशानी से निजात पा चुके हैं। कहने कासार ये है कि बड़ा पाने के लिए छोटा खोना पड़े तो फिक्र नहीं करना चाहिए। फोटो में देखिए ये वही इलाका है जिसमें हर साल जल भराव होता था लेकिन इस साल की जोरदार बारिश में कोई जल भराव नहीं हुआ है। बजरिया के लोगों को धमाका न्यूज शिवपुरी की ओर से दिल सेसेल्यूट जिन्होंने सजग और अच्छे पार्षद की बड़ी सोच को सार्थक किया है और आज एक बड़ा काम हुआ है।
उस क्षेत्र के लोगों द्वारा स्वयं अपनी मर्जी से 21 सीवर टैंक को तोड़ा गया, 7 बाथरूम, 9 टॉयलेट एवं 5 दुकान को तोड़कर यह निर्माण कराया गया। जिसका परिणाम हुआ कि पिछले 30 साल से बरसात में पलायन करना पड़ता था वह अब नहीं हुआ। नाली का निर्माण होने से लोग बड़ी परेशानी से निजात पा चुके हैं। कहने कासार ये है कि बड़ा पाने के लिए छोटा खोना पड़े तो फिक्र नहीं करना चाहिए। फोटो में देखिए ये वही इलाका है जिसमें हर साल जल भराव होता था लेकिन इस साल की जोरदार बारिश में कोई जल भराव नहीं हुआ है। बजरिया के लोगों को धमाका न्यूज शिवपुरी की ओर से दिल सेसेल्यूट जिन्होंने सजग और अच्छे पार्षद की बड़ी सोच को सार्थक किया है और आज एक बड़ा काम हुआ है।














सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें