शिवपुरी। देश विदेश में ख्यातनाम संत बागेश्वर के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी शिवपुरी में अपनी मधुर वाणी से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का श्रवण 23 नवंबर से कराने वाले हैं। जिसकी व्यापक तैयारी शुरू हो चुकी हैं। कथा से पूर्व कथा स्थल का भूमि पूजन 3 नवंबर को सुबह 9.30 बजे से होने जा रहा है। इसी दिन सुबह 11 बजे से शहर के सभी मीडिया साथियों को प्रेस वार्ता के लिए कथा कार्यक्रम के आयोजक शहर के जाने माने समाजसेवी रामप्रकाश कपिल गुप्ता (कपिल मोटर्स) परिवार शिवपुरी ने आमंत्रित किया है।
कलेक्टर रवीन्द्र ने एसपी अमन सिंह के साथ किया कथा स्थल का निरीक्षण
प्रतिदिन 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के कथा में शामिल होने की संभावना है। इसलिए गुरुवार को कार्यक्रम स्थल लुधावली पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ ने कथा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजकों से चर्चा की। तय किया गया कि अलग-अलग तीन प्रवेश द्वार बनाए जाएं। एक प्रवेश द्वार बागेश्वर धाम महंत के लिए आरक्षित रहेगा। दो प्रवेश द्वार इस ढंग से बनाए जाएं कि लोगों को प्रवेश लेने में किसी भी तरह की परेशानी न हो।
23 नवंबर से बहेगी भागवत कथा की रस धारा
आगामी 23 नवंबर से 30 नवंबर तक होने वाली बाबा बागेश्वर जी की भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित नर्सरी गार्डन, हवाई पट्टी के पीछे, शिवपुरी में किया जा रहा है। श्रीमद भागवत कथा का अमृतपान पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री जी द्वारा कराया जाएगा। बागेश्वर धाम के संत के शिवपुरी आगमन को लेकर नगर में उत्साह का माहौल है। इस धर्मायोजन में जिले सहित संभाग, प्रदेश ओर देशभर के धर्मावलंबी शामिल होंगे। इसे लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत विशाल कलश यात्रा के साथ होगी। इसके पहले आयोजन की तैयारी विधिवत आरम्भ हों इसलिए 3 नवंबर को कार्यक्रम स्थल पर भूमिपूजन होने जा रहे है, जहां कथा के मुख्य यजमान रामप्रकाश कपिल गुप्ता परिवार (कपिल मोटर्स) कथा स्थल पर मौजूद रहकर वैदिक मंत्रोच्चारण से होने वाले भूमि पूजन में शामिल होंगे। प्रात: 09:30 बजे से 11:30 बजे तक भूमिपूजन होगा तत्पश्चात कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी कथा के मुख्य यजमान परिवार द्वारा प्रेसवार्ता में दी जाएगी। इसके साथ ही उपस्थित जनों के लिए कथा आयोजक परिवार द्वारा अन्नकूट प्रसादी का आयोजन दोपहर 1 से 3 बजे तक किया गया है। जहां भूमिपूजन, प्रेसवार्ता उपरांत सभी मिलकर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम में कथा आयोजक कपिल मोटर्स परिवार द्वारा शहर के समस्त पत्रकारों से शामिल होने का आग्रह किया गया है।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें