Delhi दिल्ली। भारत की शेरनियों ने महिला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को ढेर कर दिया, अब फाइनल फतह की बारी है। भारत की बहादुर बेटियों ने आज वो कर दिखाया जो इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम को हराकर हमारी शेरनियों ने फाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया। ये सिर्फ जीत नहीं है, ये जज़्बे, मेहनत और देश के लिए गर्व की जीत है। उन्होंने 339 के मुश्किल स्कोर को अपने जज्बे और हौंसले से पार कर लिया। आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में जीत के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार 127 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।इस जीत के साथ ही भारत ने फ़ाइनल में जगह बना ली है। फ़ाइनल मुक़ाबला दो नवंबर को भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच होना है।
मैदान पर हर गेंद, हर शॉट में दिखी ‘India Spirit’
हमारी लड़कियाँ जब मैदान में उतरती हैं तो सिर्फ क्रिकेट नहीं खेलतीं, वो हर उस सपने को जीती हैं जो करोड़ों दिलों में धड़कता है। चाहे वो कवर ड्राइव हो या बाउंड्री पर डाइव हर पल में deshbhakti aur junoon छलक रहा था। ये जीत सिर्फ टीम की नहीं, बल्कि हर उस बेटी की है जो अपने सपनों के लिए लड़ रही है। आज पूरा देश इन शेरनियों के आगे सिर झुका कर सलाम कर रहा है हमारी वो बेटियाँ जिन्होंने साबित कर दिया कि जज़्बा हो तो ऑस्ट्रेलिया तो क्या कोई भी हमसे बड़ा नहीं।
अब बारी है फाइनल रणभूमि की
जोश आसमान पर है, दिलों में तिरंगा लहरा रहा है और पूरा हिंदुस्तान एक आवाज़ में कह रहा है, “चलो शेरनियो, अब कप घर ले आओ!”
#cricket #viral #australia #womencricket #semifinal #worldcup #WinningTeam #ProudMoment #india #FinalLoading #BleedBlue #IndianLionesses #SherniPower #TeamIndia #WorldCup2025 #WomenInBlue #BharatKiBetiyaan #SemifinalJeet















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें