Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_डिफरेंट: घोटालों की नगरी शिवपुरी जिले में एक और घोटाला, विक्रय से वर्जित भूमि व्यवसाई को बेच डाली 39 लाख लेकर इधर पटवारी ने बाबू से मिलकर दो बार बिकी इसी भूमि का ऑनलाइन नामांतरण कर दिया रफा दफा, कलेक्टर रवीन्द्र ने दिए 7 दिन में जांच पूरी करने के निर्देश, सुनिए video

मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। घोटालों की नगरी शिवपुरी जिले में एक और घोटाला सामने आया है। फिर शिकायत जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के द्वार जा पहुंची है। जिन्होंने जिले में उनके कार्यकाल से पहले हुए करीब आधा दर्जन से अधिक करोड़ों के घोटालों की जांच करवाकर केस दर्ज करवाए साथ ही राशि भी जमा करवाई है जबकि कुछ जेल पहुंच चुके हैं। ये मामला भी कंप्यूटर की कारिस्तानी बताया जा रहा है जिसमें एक पटवारी ने बाबू से सांठगांठ करके रिकॉर्ड से खरीदार का नामांतरण ही गायब करवा दिया है, करेरा के इस बड़े मामले की शिकायत आज मंगलवार को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर #Collector रवीन्द्र कुमार के कार्यालय तक पहुंची है। कलेक्टर चौधरी ने 7 दिन में जांच के आदेश दे दिए हैं। आपको बता दें कि जिस भूमि का घोटाला हुआ है वह विक्रय से वर्जित है लेकिन हास्यास्पद बात ये है कि “जब जमीन विक्रय से वर्जित थी, तो दो बार रजिस्ट्री और नामांतरण कैसे हो गया ?”
आइए समझिए पूरा मामला
विक्रय से वर्जित भूमि की रजिस्ट्री कराई व्यापारी से ले डाले 39 लाख, जी हां ग्राम पंचायत जरगवा दिनारा से जुड़े इस मामले में  करैरा के पूर्व बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) डॉ. प्रदीप शर्मा और उनकी पत्नी श्वेता शर्मा पर गंभीर आरोप हैं। दंपति पर दिनारा के एक व्यापारी को विक्रय से वर्जित भूमि की रजिस्ट्री करवाकर 39 लाख की लेने का मामला सामने आया है। दिनारा निवासी एक प्रतिष्ठित व्यापारी ने बताया कि उसने श्वेता शर्मा से दिनारा क्षेत्र में स्थित एक जमीन खरीदी थी बाद में उसे पता चला कि जिस भूमि की रजिस्ट्री हुई है, वह सरकारी प्रतिबंधित श्रेणी (विक्रय से वर्जित) है, जिसकी बिक्री वैधानिक रूप से संभव ही नहीं थी लेकिन उससे तथ्य छुपाए गए और फिर धोखाधड़ी होने की जानकारी लगते ही व्यापारी थाना पहुंचा और पुलिस से शिकायत की। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि इस पूरे लेनदेन में पूर्व बीएमओ प्रदीप शर्मा और उनकी पत्नी श्वेता शर्मा दोनों की मिलीभगत रही, इसलिए दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। फिलहाल मामला उलझा हुआ है और व्यापारी अपने खून पसीने की कमाई की राशि वापस पाने चक्कर लगा रहा है। इसी क्रम में आज उसने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार को आवेदन देकर सत्यता पता कर न्याय दिलाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार ने तत्काल जांच के निर्देश दे डाले हैं। 
उक्त मामले में पूर्व बीएमओ शर्मा से उनका पक्ष जानने संपर्क नहीं हो सका।
#Shivpuri #Karera #DigitalFraud #LandScam #CollectorShivpuri #RevenueDepartment #Corruption #JameenGhotala















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129