Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: अंचल को राष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाने वाले देश के ख्यातनाम कवि डॉ रामकुमार चतुर्वेदी चंचल जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि

गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी की माटी में यूं तो कई नामी गिरामी हस्तियों ने जन्म लिया है, जिनकी काबिलियत से शिवपुरी का नाम देश विदेश में पहचान स्थापित कर पाया उन्हीं में से एक हैं प्रख्यात कवि डॉ रामकुमार चतुर्वेदी चंचल जी। जिन्होंने देश के कई बड़े कवि सम्मेलन में भाग लिया और उनकी कविताओं को सराहा गया। 8 अक्टूबर 1926 को जन्मे डॉ चंचल जी की आज  जयंती है और अंचल के निवासी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। उन्हें लेकर जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक अजय खेमरिया ने लिखा "जिन्होंने इस अंचल को राष्ट्रीय फलक पर पहचान दी जो लालकिले की प्राचीर से गरजते थे जो देश के महान कवियों की पंक्ति में विराजे है जिनकी मित्रता प्रधानमंत्री का पद धारण करने वाले अटलजी को भी अपने पास खींच लाती थी। हिंदी के ऐसे महान हस्ताक्षर आचार्य रामकुमार चतुर्वेदी चंचल जी की जयंती पर शत शत नमन।" 
बोलते चित्रों के साथ उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आपको बता दें कि साहित्य के तीन सितारे डॉ परशुराम शुक्ल विरही, डॉ रामकुमार चतुर्वेदी चंचल और डॉ राजीव जी राष्ट्रीय मंच पर कविता सुनाकर देश में न सिर्फ खुद बल्कि शिवपुरी का भी नाम रोशन कर सके। धमाका न्यूज शिवपुरी के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला की ओर से डॉ चंचल जी को विनम्र श्रद्धांजलि। बता दें कि उनकी सुपुत्री कामना चतुर्वेदी महिलाओं को आगे लाने में ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से प्रयासरत हैं तो वहीं डॉ चंचल के पोते कामना जी के होनहार सुपुत्र एडवोकेट निपुण सक्सेना दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के अग्रणी वकीलों में शामिल हैं जिन्होंने अब तक निर्भया केस, क्रिप्टो करेंसी जैसे महत्वपूर्ण और चर्चित केस में पैरवी कर फतह हासिल की है तो वहीं देश में महिला अपराधों पर सुनवाई के लिए महत्वपूर्ण वन स्टॉप सेंटर खुलवाने का भी काम किया है।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129