#धमाका_न्यूज: दो सड़क हादसे, शहर के न्यू ब्लॉक हंस बिल्डिंग पर रोंग साइड से आए ट्रेक्टर ट्रॉली ने मारी स्कूटी में टक्कर, वृद्ध महिला की मौत, उधर लुकवासा में ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, किराना व्यवसाई आनंद जैन की मौत
शिवपुरी। जिले में बुधवार को दो परिवारों में चिराग बुझे। सड़क हादसों में एक वृद्ध महिला की शहर के न्यू ब्लॉक हंस बिल्डिंग के कॉर्नर पर रोंग साइड से आए ट्रेक्टर ट्रॉली चालक ने स्कूटी में टक्कर मारी जिसमें 59 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जबकि दूसरा हादसा शिवपुरी गुना फोरलेन पर हुआ जहां ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मारकर एक 35 वर्षीय किराना व्यवसाई युवक को मौत की नीद सुला दिया। जानकारी के अनुसार शहर में हंस बिल्डिंग के पास आज शाम 4.50 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ जब न्यू ब्लॉक हंस बिल्डिंग कॉर्नर पर जल मंदिर की तरफ से रोंग साइड आए ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने एक्टिवा सवार 69 वर्षीय महिला कृष्णा चतुर्वेदी को जोरदार टक्कर मार दी, मौके पर मौजूद लोग उन्हें सामने स्थित डॉ शैलेन्द्र गुप्ता के यहां ले गए। डॉ के अनुसार महिला मुंह से झाग निकल रहे थे और वह बेहोश थी जिससे ब्रेन हेमरेज की संभावना देख सी टी स्कैन की आवश्यकता थी हमने तत्काल उन्हें ऑटो से अस्पताल भेजा बाद में अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से फिर साबित हुआ कि नगर के बेतरतीब चौराहे किस तरह दुर्घटना के सबव बने हुए हैं। रोटरी चौक, अग्रसेन चौक, हंस बिल्डिंग चौक, बीटीपी स्कूल के पास चौराहा, फिजिकल पर बना चौराहा तकनीकी रूप से ठीक न होने से रोज हादसे होते है क्योंकि लोग चाहकर भी सही दिशा से नहीं निकलते।
दूसरे हादसे में ट्रक ने ली युवक की जान
दूसरा सड़क हादसा लुकवासा चौकी क्षेत्र के कुल्हाड़ी लुकवासा के बीच ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मारी। इस हादसे में स्कूटी सवार आनंद जैन (35) पुत्र बाबू जैन निवासी लुकवासा की दर्दनाक मौत बताया गया कुल्हाड़ी गांव में किराने की दुकान संचालित करते थे वह लुकवासा खाना खाने जा रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें