दरअसल ये वो बयान है जो प्रतिष्ठित दैनिक भास्कर की एक खबर में शनिवार को प्रकाशित हुआ। खबर राजू गुर्जर के इस्तीफे के साथ साथ कुछ अन्य पार्षदों के सोमवार को होने वाले इस्तीफों और जून 2025 से नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को बगीचा सरकार पर हटाने की कसम खाने वाले 18 पार्षदों से जुड़ी है। इस खबर में भ्रष्टाचार की शिकायत और कलेक्टर रवीन्द्र कुमार के भोपाल गए प्रतिवेदन पर सामान्य नगरीय प्रशासन द्वारा चुप्पी साधकर 37 दिन में आरोप पत्र न देने और इधर प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा गायत्री की अभय दान देने जैसे संदेश को जाहिर करने उन्हें अपनी जीप में घुमाने से संबद्ध है। उस पर भी वार्डों में काम न होने से आहत पार्षदों ने इस्तीफे देना शुरू कर दिए हैं और इसी विषय पर जब उनसे वर्जन यानि बयान लिया तो उन्होंने पार्षद रघुराज सिंह गुर्जर राजू की बेटियों पर निशाना साधते हुए बयान दे डाला। आप बयान के दूसरे मायने निकालें तो हम समझते है कि राजू को धन की आवश्यकता और न मिलने पर इस्तीफा देने की घटिया सोच वाला भी ये बयान नजर आ रहा है साथ ही बेटियों को लेकर उनकी कोई मदद करना तो दूर उनके बारे में घटिया शब्दों की वानगी पेश करने वाले बयान को लेकर गायत्री आज जमकर ट्रोल हो रही हैं। हर कोई उन्हें कोस रहा है। इससे साफ है कि जनता के मन में पहले से उन्हें लेकर आक्रोश और बीजेपी नेताओं द्वारा उन्हें बचाने के प्रयास भले ही किए जा रहे हों लेकिन आने वाले कल में बीजेपी को इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं! खैर अभी विषय पर लौटते हैं और इस बयान को लेकर खुद बुरी तरह आहट राजू गुर्जर के बयान की तरफ आपको लेकर चलते है जो उन्होंने फेसबुक पर साझा किया है।
राजू गुर्जर ने लिखा
🙏🌹राजनीति मे,, जब कोई पद, और पैसा बिना मेहनत के किसी को मिल जाये,,,, तो व्यक्ति का अहंकारी हो जाता है,,,,, उसके व्यवहार,, रहन सहन,, बोलचाल,, सब मे अहंकार दिखाई देने लगता है लिए
🙏🌹मैंने पार्षद पद से त्यागपत्र दिया,,, अपने निजी समस्याओ का हवाला दिया,, बिना किसी पर कोई आरोप, प्रत्यारोप लगाए लिए
🙏🌹लेकिन आज सुबह अखबारमे बहन गायत्री शर्मा जो शिवपुरी नगरपालिका अध्यक्ष है,, उनका वर्जन पढ़ा,,, उसमें दो, तीन बातें समझ मे आई,, की नेता को इतना अहंकारी नहीं होना चाहिए,, उनके उस चार लाइन के वर्जन से साबित होता है,,
🙏🌹अध्यक्ष जी,, बेटियां बोझ नहीं होती,, और न उनसे घर की स्थिति,, और आर्थिक स्थिति खराव होती है,,,, बेटियां लक्ष्मी होती है,,, बेटियां होना सौभाग्य की निशानी होती है,,,,, मै आडंबर मै नहीं जीता,,, मैंने कभी गर्भपात नहीं कराया,,, उन्हें दुनिया मै आने दिया
,, 🙏🌹, बेशक मेरी चार बेटियां है,,, उनकी परवरिश,, उनकी शिक्षा,, आदि की मैंने उन्नत व्यवस्था की है
,,,,,,, मेरी बड़ी बेटी,, पूजा गुर्जर जो M A,, LLB, steno PGDCA क्वालीफाई है,, एवं इंदौर मे रहकर कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रही है
,,,,, मेरी दूसरी बेटी,, आरती गुर्जर जो MA,, LLB, MBA DCA क्वालीफाई है,, और वर्तमान मै L I C अभिकर्ता के तौर पर कार्य करते हुए कम्पटीशन की तैयारी कर रही है,,
,,, मेरी तीसरी बेटी मोनिका गुर्जर जो Msc बॉटनी और PGDCA क्वालीफाई है,, कम्पटीशन की तैयारी कर रही है
,, चौथी बेटी अभी छोटी है अपनी स्कूलिंग कर रही,,
🙏🌹अध्यक्ष जी मेरी आर्थिक स्थिति बेशक आपके जितनी मज़बूत नहीं है,,,, क्योंकि मैंने कभी कमीशनखोरी नहीं की,,,, लूट नहीं की,,, किसी के मकान और ज़मीन पर कब्बजा नहीं किया,,,, कभी जनता के पैसों की लूट नहीं की,,, भ्रष्टाचार नहीं किया,,,, शहर का कोई व्यक्ति नहीं कहा सकता,, हमेशा उच्च आदर्श और नैतिकता के पैमाने को अपने लिए रखा है,, उन्ही के अनुरूप जिया हूँ,,, घर मे हराम का पैसा नहीं आने दिया,,,, अपनी संतान को चरित्र वान बनाया है,,, किसी का कोई कर्ज़ा नहीं है,,, अच्छी चरित्र वान संतान है,,,, यही मेरी पूँजी है,,,, समाज,, और जनता के बीच अच्छी छवि और सम्मान है,, यही मेरी दौलत है,,, जो मुझे आपसे अमीर बनाती है,,,
🙏🌹 आप की नजर मे भौतिक सम्पदा होना ही अमीरी होगी,,,,, लेकिन मेरे लिए मेरा मान, सम्मान,, उच्च चरित्र,, अध्यात्म यह दौलत है,,,,, दो कोंडी की इज़्ज़त के साथ,,, लूट,,, डकैती,, भ्रष्टाचार के पैसे से दौलत वान बनने से अच्छा है,,,, मेरी तरह की गरीवी
🙏🌹प्रभु की बड़ी कृपा मुझ पर है,,,, की कोई गंभीर बीमारी,,, कोई मुकदमे वाजी नहीं,,, कोई आरोप, प्रत्यारोप नहीं,,, संतान व्यभिचारि,, और बलात्कारी नहीं,,, मुझे तो यही अमीरी चाहिए,,,,
🙏🌹अध्यक्ष जी आपकी जैसी अमीरी मुझे नहीं चाहिए,,, वो आपको मुबारक,,, मेरी चार बेटियों की जिम्मेदारी मेरी है,, प्रभु की है,, वो मेरे लिए बोझ नहीं,,, मेरे प्राण है,,,, आपकी नजर मै बेटियों का होना बोझ,,, और पाप होगा,,,, मेरा तो सौभाग्य है मेरी बेटियां 🙏🌹
🙏🌹अपनी इज्जत का फालूदा बनाकर,, मुझे कोई दौलत नहीं कमाना,,,, आपके अनुसार मेरी घर की स्थिति ख़राब है,, उसके बाद भी मे ईमानदारी से अपने जीवन यापन करता हूँ 🙏🙏🌹🌹🌹
🙏🌹🌹,,, दौलत,,, परिवार,, और सत्ता, पॉवर,,, यह सब रावण,, कौरव,, और कंस,, इनपर भी बहुत थी,,,, आज कहाँ है,,,, ऊपर वाले की लाठी से डरिये 🙏🙏।
शहर के अनेक लोगों ने की टिप्पणी, लिखा शर्मनाक वक्तव्य
शहर के लोगों ने भी राजू के समर्थन में सोशल साइड पर नपाध्यक्ष गायत्री को ट्रॉल किया है। सभी ने एक स्वर में इस बयान की निंदा की है।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें