शिवपुरी। नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुए करीब चार महीने बीत चुके हैं और सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशिक्षणों के साथ-साथ मॉनीटरिंग का क्रम जारी है। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने शनिवार को शहर के कुछ सरकारी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बच्चों के वास्तविक शैक्षणिक स्तर को परखने के लिए उनके बीच घुल मिल गए और शिक्षक बनकर कभी किताब उठाकर शब्द और वाक्य पढ़वाए तो कभी चाक थामकर बोर्ड पर गणित के जोड़ व घटाव के सवाल पूछे और हल करवाए। यहां डीईओ ने बच्चों की अभ्यास पुस्तिका का भी मुआयना किया। हालांकि शहर के सभी स्कूल विधिवत संचालित तो मिले, लेकिन बच्चों का शैक्षणिक स्तर कक्षानुरूप नहीं मिला। जिस पर डीईओ ने नाराजगी जताते हुए संबंधित स्कूलों के शिक्षकों को सुधार के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उनके साथ आरएमएसए के एडीपीसी राजाबाबू आर्य व डीईओ कार्यालय के निरीक्षण प्रभारी उदय तौमर मौजूद थे। डीईओ का कहना है कि स्कूलों के सतत निरीक्षण का क्रम जारी रहेगा और सभी शिक्षक कक्षानुरूप शैक्षणिक स्तर को बनाने के लिए सतत कार्य करें।
मोहनीसागर से पुरानी शिवपुरी तक किए निरीक्षण
डीईओ श्रीवास्तव ने शहर के विभिन्न छोरों पर स्थित स्कूलों का निरीक्षण किया। मोहनी सागर कॉलोनी स्थित एकीकृत मावि मोहनीसागर में बच्चों से रूबरू हुए और शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, वहीं प्राथमिक विद्यालय सिद्धेश्वरएवं नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी स्थित एकीकृत मावि स्कूल का भी निरीक्षण किया। डीईओ ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि बहुशिक्षण पद्धति का उपयोग किया जाए। शिक्षक कक्षा में पहुंचने से पहले पाठ योजना के अनुसार तैयारी करके आएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को समूह बनाकर अध्यापन कराएं और कक्षा का वातावरण आनंदमय हो जिससे छोटे बच्चे अध्यापन को रुचिकर दृष्टि से अपनाएं।
इधर संकुल प्रभारियों की क्लास, वन-टू-वन चर्चा
शनिवार को ही डीईओ श्रीवास्तव ने शहर के उत्कृष्ट उमावि क्र. 1 स्कूल के सभाकक्ष में जिले के सभी संकुल प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने एजेंड़े के अनुसार वन-टू-वन चर्चा की और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। खासतौर पर एमपी टास्क छात्रवृत्ति योजना व सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों सहित न्यायालय प्रकरणों पर विशेष फोकस रहा। साथ ही शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के लंबित क्रमोन्नति प्रकरण तत्काल भेजने के निर्देश दिए। अनुकंपा, पेंशन, जांच प्रतिवेदन, अपार आईडी व 3.0 पोर्टल को लेकर भी समीक्षा की गई। इसके अलावा परीक्षा परिणामों में सुधार को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई।
इनका कहना है
जिले के सभी स्कूलों में उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण निर्मित हो और बच्चों का शैक्षणिक स्तर कक्षानुरूप हो इसे लेकर मॉनीटरिंग के माध्यम से सकारात्मक माहौल बना रहे हैं। इसी क्रम में आज शहर के कुछ स्कूलों में बच्चों से रूबरू होकर उनका शैक्षणिक स्तर जाना और शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
विवेक श्रीवास्तव
जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें