Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: सेवाकुंर सेवा सप्ताह में लायंस क्लब साउथ, राईजर एवं क्लासिक ने लगाया मधुमेह जागरूकता शिविर

रविवार, 12 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
*शिविर में मरीजों की जांच कर बेहतर उपचार को लेकर आमजन को किया जागरूक
शिवपुरी। अनियंत्रित खानपान और बदलती जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ, राईजर एवं क्लासिक के द्वारा संयुक्त रूप से इन दिनों मनाए जा रहे सेवा सप्ताह सेवाकुंर के रूप में सेवा कार्य करते हुए मधुमेह जांच शिविर का आयेाजन स्थानीय वीर सावरकर पार्क परिसर में किया गया। जहां सावरकर पार्क में घूमने वाले लोगों को मधुमेह रोग के बारे में जानकारी देकर आमजन को जागरूक भी किया गया। 
सेवा सप्ताह सेवाकुंर के बारे में जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष लायन सुनील जैन, सचिव विवेक अग्रवाल व कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से ने बताया कि सेवा सप्ताह सेवाकुंर के रूप में संस्था लायंस क्लब साउथ, राईजर एवं क्लासिक के द्वारा अपनी सेवा गतिविधि के रूप में आमजन को मधुमेह रोग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर का आयेाजन वीर सावरकर पार्क में किया गया। यहां विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में डॉ.एस.के.वर्मा मौजूद रहे जिन्होंने शिविर में आने वाले मरीजों सहित अन्य आमजन को मधुमेह रोग को लेकर जागरूक किया और बताया कि लगातार अनियंत्रित खान-पान और बदलती जीवन शैली के कारण आज मधुमेह रोग से आमजन ग्रसित हो रहे है इसके लिए आवश्यक है प्रतिदिन घूमना, खानपान पर ध्यान देना और समय-समय पर चिकित्सकीय सलाह इन सभी को यदि समय रहते व्यक्ति ध्यान में रखेगा तब निश्चित ही वह मधुमेह रोग ही नहीं बल्कि अन्य बीमारियों से भी अपना बचाव कर सकता है। शिविर में 250 से अधिक आमजन व संस्था पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा मधुमेह रोग को लेकर जांच कराई गई और बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने को लेकर नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण की बात कही। इस अवसर पर तीनों संस्था के द्वारा मुख्य रूप से मधुमेह रोग जागरूकता शिविर में योगदान देने के लिए चिकित्सक डॉ.एस.के.वर्मा को स्मृति चिह्ऩ प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब क्लासिक अध्यक्ष संजीव ढींगरा, सचिव अमन चौधरी, कोषाध्यक्ष महेश हरियाणी व लायंस क्लब राइजर संस्था अध्यक्ष पुनीत गोयल, सचिव सूरज बंसल, कोषाध्यक्ष रमन गुप्ता भी मौजूद रहे जिन्होंने संस्था के चिकित्सकीय शिविर में सहयोग के लिए डॉ.वर्मा का आभार माना। शिविर में मुख्य रूप से रीजन चेयरपर्सन इंजी.पवन जैन (पीएस), जोन चेयरपर्सन कपिल सहगल, एरिया लीडर गोपिन्द्र जैन, रीजन सेकेट्री एड. पारस जैन सहित संस्था के दीपक अग्रवाल, मयंक भार्गव, रविन्द्र गोयल, कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी), संजीव जैन माणिक, नरेन्द्र जैन भोला, पवन शर्मा, राजेन्द्र शिवहरे, रवि गोयल, सतीश अग्रवाल, विनय गुप्ता, गिरीश जैन, पवन जैन नरवर, दीपक गोयल, घनश्याम सर्राफ, गजेन्द्र शिवहरे, विनायक सेठ, अंकित गोयल, सोनू गोयल, राजीव गुप्ता, गौरव खण्डेलवाल, सौरभ अग्रवाल एवं पंकज बिन्दल सहित मातृशक्ति के रूप में श्रीमती निशा गुप्ता, संगीता जैन, वर्षा जैन, रूचि जैन, बबीता जैन, कविता गुप्ता, राज बिन्दल, सुरेखा माहेश्वरी, प्रगति जैन, नीलू जैन, सिम्मी जैन, ऋचा गुप्ता, अल्का जैन, प्रीति अग्रवाल व रेणु गोयल आदि मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन अशोक रन्गढ़ के द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन संस्था साउथ सचिव विवेक अग्रवाल के द्वारा व्यक्त किया गया।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129