Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: बीजेपी मना रही जीएसटी कम होने पर बचत उत्सव, इधर दीपावली का त्योहार नजदीक आते देख निजी बसों का किराया आसमान छूने लगा, यात्रियों ने जिला परिवहन अधिकारी और कलेक्टर से कहा, बैठक लेकर तय कराएं किराया

मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। दीपावली का त्योहार नजदीक आते देख निजी बसों का किराया आसमान छूने लगा है। यात्रियों की मानें तो किराए के नाम पर लूट शुरू हो गई है, बस ऑपरेटरों ने बीते साल की तरह मनमाने ढंग से किराया बढ़ा दिया है। जिससे यात्रियों में नाराजगी है और उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी एवं जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। जनता का कहना है कि यात्री बसों के संचालकों की बैठक ली जाय और पूछा जाए कि केंद्र सरकार जीएसटी कम होने का जब उत्सव मना रही है तो फिर बस का किराया किसलिए बढ़ाया जाता है। न डीजल के दाम बढ़े न कोई अन्य व्यय बढ़ा लेकिन किराया दो गुना कर दिया है। 
इंदौर में प्लेन सस्ता बस का सफर महंगा
बीते रोज तो अजब तमाशा देखने मिला जब एक यात्री बस का किराया प्लेन से अधिक था हालांकि प्लेन भी दिवाली पर किराए में भारी वृद्धि करते हैं जिससे युवाओं का सफर महंगा हो जाता है उनकी मजबूरी रहती है कि छुट्टी कम मिलने से घर आकर जल्दी वापिस जाने का रास्ता प्लेन बचता है क्योंकि ट्रेन में टिकिट नहीं मिलते। 
प्रमुख रूट्स का बढ़ा किराया
इंदौर से शिवपुरी, दिल्ली से शिवपुरी, भोपाल से शिवपुरी, आने में निजी बसों में किराए के नाम पर मनमानी शुरू की, इन बसों को टूरिस्ट परमिट के नाम पर चलाया जा रहा है और इनमें टूरिस्ट की बजाय यात्री ले जाया जा रहा है चलों ये भी ठीक लेकिन यात्रियों के साथ साथ बसों को ट्रांसपोर्ट की तरह लगेज ट्रांसपोर्ट बना कर सड़कों पर दौड़ाते हैं ऊपर से यात्री किराया दो गुना से अधिक कर दिया जाता है।
ऐसे समझिए किस तरह बढ़ा किराया
दो अलग अलग स्क्रीन शॉट में बस किराया 
पोहरी से इंदौर का 19 अक्टूबर को 800 रुपय लेकिन 23 अक्टूबर से कृष्णा बस का यही किराया 1600 है। 
आपको बता दें कि ये तो महज एक यात्री बस की कहानी है जबकि लगभग सभी बसों में दिवाली पर किराए के दाम आसमान पर होंगे।
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129