Jaisalmer, Rajasthan। राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना वार म्यूजियम के पास हुई, जिसमें 57 यात्री भेड़ बकरी की तरह भरे हुए थे, यही कारण था कि लोग समय रहते बाहर नहीं निकल पाए और जिनमें 3 बच्चे, 3 महिलाओं समेत 20 लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि आग की लपटें और धुआं काफी ऊंचाई तक उठता रहा। इससे अफरा-तफरी मच गई।
आग इतनी तेजी से फैली कि कई यात्री बाहर निकलने में असमर्थ रहे। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल तीन एंबुलेंस के जरिए जवाहिर अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।
अब तक हॉस्पिटल में 15 घायल भर्ती
बता दें, जैसलमेर से 20 किलोमीटर दूर हुए बस हादसे की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचे। स्थानीय लोगों ने भी घायलों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। जिन घायलों को स्ट्रेचर नहीं मिला, उन्हें गोद में उठाकर या कंधे का सहारा देकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। अब तक हॉस्पिटल में 20 घायल भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
रविन्द्र सिंह भाटी ने जताया दुख
हादसे को लेकर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि संसदीय क्षेत्र जैसलमेर के थइयात क्षेत्र में एक निजी यात्री बस में लगी भीषण आग से हुए सड़क हादसे में कई यात्रियों के गंभीर रुप से घायल होने का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। परमपिता परमेश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। साथ ही, घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करवाने हेतु मैंने जैसलमेर जिला प्रशासन के अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक निर्देश दिए हैं, ताकि हर घायल को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
बता दें कि यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब बस जैसलमेर से निकली थी। बस में 57 यात्री सवार थे। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। (देखिए video)
बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि जैसलमेर के थईयात क्षेत्र में जोधपुर जा रही एक निजी बस में आग लगने की घटना हृदयविदारक और अत्यंत पीड़ादायक है। इस भीषण हादसे में कई लोगों की जान जाना और कईयों के गंभीर रूप से घायल होना एक अपूरणीय क्षति है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, उनके परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें, तथा घायल यात्रियों को शीघ्र पूर्ण स्वस्थ लाभ प्रदान करें। इस घटना के संदर्भ में मैं व्यक्तिगत रूप से स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हूँ,मेरा स्थानीय नागरिकों से अनुरोध है की घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ितों की सहायता करें।
घटना स्थल गए पोकरण विधायक
पोकरण विधायक ने कहा कि जैसलमेर वार म्यूजियम के पास निजी बस में आग लगने के कारण बड़ी जनहानि हुई। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने के समाचार मिले हैं। आज के मेरे सभी कार्यक्रम निरस्त किए हैं। में कुछ ही समय में घटना स्थल गया उसके बाद जवाहिर अस्पताल जैसलमेर पहुंचकर घायल यात्रियों व उनके परिवारजनों से मिलकर दुःख हुआ। इस घड़ी में प्रभु श्री राम सबको संबल प्रदान करे।
कलेक्टर ने जारी किए हैल्पलाइन नंबर
जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
9414801400
8003101400
02992-252201
02992-255055
सीएम भजनलाल ने दुख व्यक्त किया
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर बस दुखांतिका पर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कलेक्टर एसपी से फोन पर बात कर पीड़ितों को हर संभव मदद के निर्देश दिए। वहीं, घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें