शिवपुरी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु मंगलवार को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने निर्देश दिए हैं। सड़क सुरक्षा समिति की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत बैठक में ये निर्देश दिए। शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारू एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से आज कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़, अपर कलेक्टर श्री दिनेश चंद्र शुक्ला, संबंधित विभागों के अधिकारी, यातायात प्रभारी एवं परिवहन विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि जन-जागरूकता अभियान को विद्यालयों, महाविद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं तक पहुंचाया जाए, ताकि शिवपुरी जिला सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में आदर्श जिला बन सके।
कलेक्टर ने दिए प्रमुख निर्देश:
🔹 सड़क निर्माण के दौरान डायवर्जन पर चेतावनी संकेतक अनिवार्य हों।
🔹 आबादी क्षेत्रों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं स्पीड ब्रेकर सुनिश्चित किए जाएं।
🔹 लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड मार्किंग, चेतावनी बोर्ड एवं साइन एज लगाई जाए।
🔹 थीम रोड व सर्कुलर रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देश दिए कि सड़क पर ठेला व्यवसायियों एवं दुकानों के बाहर सामान रखने वालों पर कार्रवाई की जाए।
* स्कूल बसों की सुरक्षा मानकों की जांच नियमित रूप से की जाए।
* बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, नशे में वाहन चलाने, ओवरलोडिंग और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने जैसी प्रवृत्तियों पर सख्त नियंत्रण रखा जाए।
* हाइवे पर आवारा मवेशियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके सींगों पर रेडियम टेप लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे रात्रिकालीन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
CM Madhya Pradesh
Home Department of Madhya Pradesh
SP Shivpuri















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें