शिवपुरी। मध्य प्रदेश राज्य शासन ने डॉक्टर अजय खेमरिया को "आयुक्त दिव्यांगजन" के पद पर नियुक्ति प्रदान की है। राज्य शासन के सचिव स्तर के इस पद पर डॉ अजय की नियुक्ति से शिवपुरी जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई है। इस नियुक्ति पर स्वदेश समूह के संपादक अतुल तारे ने लिखा
"हार्दिक अभिनंदन ।
हम सबके प्रिय ,अपने अध्ययन और शोध पूर्ण लेखन से राष्ट्रीय विमर्श को स्थापित करने के लिए सतत प्रयत्नशील, गहरे सामाजिक सरोकार और संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी और मेरे लिए अनुज डॉक्टर अजय खेमरिया को मध्य प्रदेश राज्य शासन ने आयुक्त दिव्यांगजन के पद पर नियुक्त किया है। यह पद राज्य शासन के सचिव स्तर का है। नए दायित्व के लिए बधाई।
शुभकामनाएँ।
जानेमाने लेखक प्रमोद भार्गव ने उनकी पोस्ट को साझा करते हुए अजय को बधाई दी है जबकि धमाका न्यूज शिवपुरी के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला मामा ने भी उन्हें बधाई दी है।
डॉ. गोविंद सिंह अध्यक्ष, मंगलम,शिवपुरी ने बधाई देते हुए कहा, अप्रतिम मेधावी,संवेदनशील समाजसेवी ‘मंगलम’ संस्था के संचालक मंडल सहकर्मी डॉ. अजय खेमरिया का दिव्यांगजन आयुक्त,म.प्र. के पद पर मनोनयन म.प्र. के दिव्यांगजनोंको अपने अधिकारों के संरक्षण की दिशा में सहायक होगा, एैसी कामना है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष,किशोर न्याय बोर्ड अध्यक्ष,उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय सदस्य, पी.जी.कालेज प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं राष्ट्रीयता से ओतप्रोत पत्रकारिता के अपने विशद अनुभव से इस पद को वे सार्थकता प्रदान करेंगे, एैसा विश्वास है। मेरी उन्हें अनन्त हार्दिक शुभकामनाएँ,बधाई।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें