शिवपुरी। राज्य स्तरीय योगासन 14, 17, 19 वर्ष बालक, बालिका प्रतियोगिता एवं हैंडबाल 19 वर्ष बालक, बालिका और 19 वर्ष क्रिकेट बालिका प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी के निर्देश अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज उत्कृष्ट विद्यालय में बैठक आायोजित की गई। डीइओ विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी तैयारी ऐसी होनी चाहिए, जिससे प्रदेश के अलग-अलग संभागों से आने वाले खिलाड़ी अच्छी छवि लेकर लौटें। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के आने का रूट एवं समय, टीम में आने वाले खिलाडिय़ों एवं टीम प्रबंधन समिति से सम्पर्क कर उनके रुकने वाले स्थानों तक पहुंचाने तथा जिस स्थान पर उन्हें रोका जा रहा है, वहां भोजन, रुकने की व्यवस्था, साफ-सफाई तथा टीमों को उनके मैच के अनुसार खेल मैदान तक पहुंचाने के लिए साधन की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी उन खेल मैदानों की आवश्यक मरम्मत भी सुनिश्चित की जाए। ठहरने के स्थान एवं खेल मैदान में प्रसाधन, चिकित्सा तथा नियंत्रण कक्ष बनाकर टीमों को मार्गदर्शन की भी व्यवस्था की जाए।
बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे ने बताया गया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संभागों से 860 खिलाडिय़ों सहित टीम प्रबंधक एवं स्टेट आफीसर्स सहित 200 लोगों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जानी है। योगासन प्रतियोगिता फिजिकल कॉलेज और कन्या परिसर एवं हैंडबॉल प्रतियोगिता फिजिकल कॉलेज और क्रिकेट प्रतियोगिता श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर स्टेडियम मे आयोजित की जानी है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मार्चपास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजन को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। ये समितियां अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगी। बैठक में श्रीमती अर्चना शर्मा शा. उ. मा. वि.क्रमांक 2,, एस. पी. भार्गव प्राचार्य शासकीय कन्या शिक्षा परिसर एन. के जैन प्राचार्य शा. क. उ. मा. वि. सदर बाजार, यादवेंद्र चौधरी, राकेश शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, राघवेंद्र सिंह रघुवंशी, अजय बाथम,इंदरजीत सिंह पाल मनोज गुप्ता, सदाशिव भार्गव, दीपक माझी, राजेश जाटव, विनय रावत, अनिल चौहान, इमरान खान, धर्मेंद्र शिवहरे, गोलू लोधी, मृदुल शर्मा, पवन शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, अमित तिवारी,सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें