शिवपुरी। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की उचित देखभाल और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए इन बच्चों के अभिभावकों का दक्ष होना आवश्यक है और अभिभावक ही इन बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास की नीव रख सकते हैं। यह बात शहर के फतेहपुर स्थित सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में शुक्रवार को सीडब्ल्यूएसएन बच्चों के अभिभावकों के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एपीसी हरीश शर्मा ने कही। इस दौरान सीडब्ल्यूएसएन के ब्लॉक प्रभारी प्रदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में आयोजित इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शिवपुरी के अलावा सभी विकासखण्डों के 12-12 अभिभावक जबकि शिवपुरी विकासखण्ड के 16 अभिभावक शामिल हुए।
(फोटो कैप्शन: सीडब्ल्यूएसएन बच्चों के अभिभावकों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल अभिभावक व अधिकारी।)















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें