Shivpuri शिवपुरी। शहर में शनिवार की सुबह एक अदभुद धर्म यात्रा ने सभी धर्मप्रेमियों का मन मोह लिया। आम यात्राओं से अलग और अनूठी ये भाव यात्रा इसलिए लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी क्योंकि इसका आयोजन छोटे छोटे बच्चों ने किया था। उन्हें परिवारजनों से मिलने वाली पॉकेट मनी, गुल्लक संग्रह आदि राशि जोड़कर बच्चे इस यात्रा में शामिल हुए। श्री चिंतामणि जैन स्वेताम्बर मन्दिर के तत्वावधान में सकल शिवपुरी श्रीसंघ के नन्हे मुन्ने बाल युवा संघ पति द्वारा पैदल संघ ने 25/10/25 को सुबह 6 बजे से शंखेश्वर तीर्थ से राजगिरी तीर्थ तक की भाव यात्रा निकाली। जिसमें परम पूज्य अमित गुणा श्री जी की सुशिष्या अमीपूर्णा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में शामिल हुई।
यात्रा श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ मंदिर से चलकर संघ कोर्ट रोड, चौराहा, सदर बाजार, कस्टम गेट होते हुए समाधि मंदिर पहुंची। समाधि मंदिर राजगीरी तीर्थ पहुंचकर नवकारसी की व्यवस्था पूज्य श्री के प्रवचन संघ पतियों का सम्मान किया गया उसके बाद स्वामीवात्सल्य















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें