भोपाल। जिला अशोकनगर में शनिवार की रात 8 बजे हुई बस दुर्घटना में त्वरित कार्यवाही कर जलती बस से यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल कर सूझबूझ एवं वीरता का प्रदर्शन करने वाले प्रधान आरक्षक श्री अरविंद रघुवंशी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शासन स्तर से सम्मानित किए जाने की घोषणा की है। अरविंद को डीजीपी द्वारा तत्काल ही उत्साह वर्धन करते हुए दस हज़ार रुपए का पारितोषिक दिया गया है। बता दें कि इस तरह जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाने का कमाल करने वाले अरविंद जैसे साहसी व्यक्ति का सम्मान किया जाना उचित है, क्योंकि निश्चित ही इन सम्मानों से बल का हौसला बढ़ता है अच्छे कार्य के लिए सभी प्रोत्साहित होते हैं।
क्लीनर ने भी दिया था अरविंद का साथ
उस अभागी बस के क्लीनर श्री छोटा केवट को भी जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। उस दिन प्र आ अरविंद के साथ छोटा केवट ने भी बड़ा कमाल करते हुए यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला था।
ये लिखा है पत्र में
पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश भोपाल
:: आदेश ::
दिनांक 25 अक्टूबर, 2025 की रात्रि लगभग 07.45 बजे वीडियोकोच बस पिछोर से ईसागढ़ होते हुए इंदौर जा रही थी, जिसमें लगभग 40-45 यात्री सवार थे। ईसागढ़ के पास बस के आगे इंजन के पास आग लगना प्रारंभ हुई तो तत्काल बस में सवार प्रधान आरक्षक 323 अरविन्द रघुवंशी, थाना कदवाया जिला अशोकनगर ने बस के क्लीनर के साथ मिलकर बस का कांच तोडकर स्वंय बाहर निकला और बस में सवार अन्य यात्रियों को तत्परतापूर्वक बाहर निकाला तथा अन्त में बस में पीछे जाकर यह सुनिश्चित किया कि बस में कोई अन्य यात्री शेष नहीं है। प्रधान आरक्षक की तत्परता, बुद्धिमत्ता एवं बहादुरीपूर्ण कार्यवाही से बस में सवार सभी यात्रियों की जान बच सकी तथा घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, अन्यथा यात्रियों के जल जाने की पूर्ण आशंका थी। आग लगने से सम्पूर्ण बस बाद में पूरी तरह से जल गई।
उपरोक्त सराहनीय कार्य करने पर उत्साहवर्धन हेतु प्रधान आरक्षक 323 अरविन्द रघुवंशी थाना कदवाया जिला अशोकनगर को रू. 10,000/- (दस हजार रूपये) नगद पुरस्कृत किया जाता है।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें