शिवपुरी। हिन्दी भाषा, साहित्य और संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए कृत संकल्पित हिन्दी अकादमी मुम्बई का ग्यारहवां राष्ट्रीय कार्यक्रम हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी दिल्ली के सभागार में 25 अक्टूबर 2025 शनिवार को सानन्द सम्पन्न हुआ।
इस आयोजन में जिले के ख्यात कवि एवं साहित्यकार श्री गोविंद श्रीवास्तव अनुज को उनकी राष्ट्रीय चेतना, सारस्वत साधना, प्रेरक दृष्टिकोण तथा साहित्य के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय योगदान के लिए "साहित्य भूषण सम्मान "से सम्मानित किया गया।
सम्मान में गोविंद अनुज को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह और शाल श्री फल हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी दिल्ली के अध्यक्ष श्री सुधाकर पाठक तथा हिन्दी अकादमी मुम्बई के डा,प्रमोद पांडेय जी ने भेंट किया ।
इस भव्य और गरिमामयी आयोजन मेें मध्यप्रदेश से मात्र दो साहित्यकारों को इस सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, राम पंडित, विपिन शुक्ला आदि ने बधाई दी है।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें