देहरादून। एमपी सरकार की पूर्व वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया इन दिनों देहरादून स्थित नेत्रालय में सतत् उपचाररत हैं। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि "आज देहरादून स्थित नेत्रालय (Netralaya) रामकृष्ण मिशन आश्रम के अंतर्गत संचालित चैरिटी आई हॉस्पिटल में मेरी आंख में रेटिना उपचार हेतु दूसरा चरण पूरा हुआ।
स्वामी असीमत्मानंद जी के मार्गदर्शन में संचालित यह अस्पताल ईश्वर का आशीर्वाद है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। स्वच्छ वातावरण, अत्याधुनिक उपकरण और डॉ. मानसी पोखरियाल व डॉ. वजिंदर सिंह जैसे उत्कृष्ट चिकित्सकों की टीम के साथ नेत्रालय वास्तव में विश्वस्तरीय संस्थान है।
मैं नेत्रालय को अपनी क्षमता अनुसार आर्थिक सहयोग दे रही हूं और दूसरों से भी आग्रह करती हूं कि जो सक्षम हैं, वे इस पुण्य कार्य में योगदान दें।














सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें