पेंच। वैसे तो एआई के युग में किसी भी वायरल video की हकीकत जानना साधारण बात नहीं है लेकिन ये खबर सच्ची बताई जा रही है। जिसमें नशा क्यों नहीं करना चाहिए आपको ये बात आसानी से समझ आ जाएगी क्योंकि मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिज़र्व से लगी बस्ती में शुक्रवार रात एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने पूरे इलाके को हैरत में डाल दिया। रात करीब 1 बजे, गांव की गली में घूम रहे एक बाघ को एक शख्स ने न सिर्फ “बिल्ली” समझ लिया, बल्कि उसका सिर सहला दिया और यहां तक कि उसे देसी शराब भी ऑफर कर दी!
यह शख्स था — राजू पटेल (52 वर्ष), जो पास के गांव में मज़दूरी करता है। देर रात दोस्तों संग ताश खेलकर और देसी शराब पीकर लौटते वक्त राजू ने सड़क किनारे कुछ हिलता देखा। वह असल में एक उप-वयस्क बंगाल टाइगर था, जो हाल के मॉनसून बाढ़ में जंगल से भटककर गांव तक आ गया था।
स्थानीय लोग उसे देखकर घरों में बंद हो गए, लेकिन राजू पटेल ने निडर होकर आगे बढ़ते हुए कहा —
“साइड हो जा, बिल्ली...”
इसके बाद उसने उस बाघ का सिर हल्के से थपथपाया। सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि वह लगभग 5-10 मिनट तक बाघ के पास खड़ा रहा, यहां तक कि उसने बोतल आगे बढ़ाई —बोला, ले तू भी पी ले, बाघ ने सूंघा, मगर अनदेखा कर दिया।
गांववालों ने फौरन वन विभाग को सूचना दी। टीम ने स्पॉटलाइट और माइल्ड ट्रैंक्विलाइज़र की मदद से बाघ को वापस जंगल की ओर भेजा। करीब 3 बजे रात तक ऑपरेशन चला।
सौभाग्य से, किसी को चोट नहीं आई।
घटना के बाद राजू पटेल ने मीडिया से कहा,
“अरे साहब, मुझे लगा कोई बड़ी बिल्ली है… बाघ निकल गया तो क्या हुआ, प्यार से ही गया न।”
इस घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। लोग राजू की ‘निडरता या नशे में बहादुरी’ पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह “लकी एस्केप” था, क्योंकि आमतौर पर इस उम्र का टाइगर बेहद आक्रामक होता है। वन विभाग ने चेतावनी दी है कि ग्रामीण इलाकों में इस तरह की नजदीकी हरकतें बेहद खतरनाक साबित हो सकती हैं। पेंच क्षेत्र में हाल ही में मानव-बाघ टकराव के कई मामले सामने आए हैं।
फिलहाल, राजू पटेल अपने गांव में “टाइगर फ्रेंड राजू” के नाम से मशहूर हो रहा है और उसकी वह तस्वीर, जिसमें वह बाघ के सिर पर हाथ फेर रहा है, अब वायरल हो चुकी है।

















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें