SHIVPURI शिवपुरी। साल का सबसे बड़ा पांच दिवसीय त्यौहार दीपावली करीब आ गया है। शनिवार को धन्वंतरि देवी यानी धन तेरस के साथ महा उत्सव की शुरुआत होने वाली है। बाजार गुलजार हैं और सरकार ने भी त्यौहार से पहले कर्मचारियों की जेब भर दी है तो जाहिर है बाजार में चहल पहल बढ़ जाएगी। ऐसे में बड़े व्यवसायियों के साथ छोटे कारोबारियों को कोई दिक्कत न हो ये अपनी आंखों से देखने के लिए शुक्रवार को शहर के बाजार में जिले के संवेदनशील एसपी अमन सिंह राठौड़ पैदल ही निकल पड़े। उन्हें देखकर जनता में विश्वास दिखाई दे रहा था और इसमें और वृद्धि तब हो गई जब एसपी अमन सिंह राठौड एक ठेले पर रुके यहां महिला दिए बेच रही थी। एसपी ने आम ग्राहक की तरह भाव पूछा और महिला ने जितना भाव बताया उन्होंने दीपक क्रय किए। फिर आगे बढ़े और सराफा, किराना, बर्तन, रेडीमेड आदि व्यापारियों से बातचीत की, इनसे पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है आप लोगों को, इसी के साथ उन्होंने बच्चों से भी की हाय हेल्लो की ओर उपयोगी सुझाव दिए। एसपी अमन सिंह का यूं अचानक बाजार भ्रमण देखकर जनता बोली, अच्छे हैं एसपी अमन जो हमारे बीच आए हैं इससे हमें सुरक्षा के प्रति चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। एसपी के साथ कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ एवं पुलिस बल साथ रहा।
पूछा तो ये बोले एसपी
हमने आज बाजार में घूमकर व्यापारियों एवं आमजन से चर्चा की। हाथ ठेला वालों से कुछ दीपावली की खरीदारी भी की। दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर में लोगों की आवाजाही बनी हुई है, जिससे बाजार में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिये बाजार आ रहे हैं। लोगों की भीड़ अपराधियों के लिये एक मौका होता है और आपराधिक गतिविधियों वाले लोग मौके का फायदा उठाते हुये अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुये हमने पूरी टीम को चौकस रखा है। पूरे जिले में आवश्यक स्थानों, बाजार आदि में अतिरिक्त बल तैनात किया है। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में पुलिस की उपस्थित बनाये रखने, यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये निर्देश दिये गये हैं। इसी के साथ जिले वासियों को दीपावली त्योहार की शुभकामनाएं। सभी शांति से पारंपरिक दिवाली मनाएं।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें