Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: शिवपुरी जिले के लिए इस बार की दिवाली बंपर दिवाली, भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म ने जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को किया पीएम जन मन अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिल्ली में सम्मानित, देश में सर्वश्रेष्ठ जिलों के साथ साथ मध्यप्रदेश से एक मात्र ज़िला शिवपुरी से कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को मिला सम्मान, बधाई बधाई बधाई, देखिए video

शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। शिवपुरी जिले के लिए इस बार की दिवाली बंपर दिवाली साबित हुई है जब आमजन के साथ साथ जिला प्रशासन के मुखिया जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को दिल्ली में पीएम जन मन अभियान अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म ने अपने हाथों से सम्मानित किया। 
बता दें कि मध्यप्रदेश को पीएम जन मन एवं आदि कर्मयोगी अभियान के क्रियान्वयन में देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम पांच राज्यों में स्थान मिला है। इसी के चलते महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में आदि कर्मयोगी अभियान पर आयोजित राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश के विजेताओं को सम्मानित किया।
बता दें कि शिवपुरी जिले में आदिवासियों के आधार कार्ड से लेकर उनके रहने के लिए पीएम जन मन आवास सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं को इस वर्ग के लोगों तक पहुंचाने में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार की टीम ने रात दिन एक कर दिए। बल्कि यहां आधार कार्ड ही नहीं  आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान, जन धन, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज भी जारी किए गए हैं। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के नेतृत्व और भारी मंशा के चलते हुए इस अभियान में खास तौर पर ग्रामीण आजीविका मिशन के डायरेक्टर अरविंद भार्गव जो आज पुरस्कार प्रदान करने के अविस्मरणीय मौके पर भी मौजूद थे। उनके साथ साथ जिला शिक्षाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर सहित तमाम टीम ने इस पुरस्कार के लिए भरपूर योगदान दिया। आधार कार्ड के लिए गांव गांव में अतिरिक्त मशीनें लगवाकर कार्ड बनाए गए। जिसके चलते ज़िलें के लिए आज सर्वश्रेष्ठ पल खाते में आए जब मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म द्वारा सम्मानित किया गया। 
ये सम्मान इसलिए भी है खास 
जिला शिवपुरी को पीएम जनमन अभियान अंतर्गत देश में सर्वश्रेष्ठ जिलों के साथ साथ मध्यप्रदेश से एक मात्र ज़िला शिवपुरी से कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को विज्ञान भवन देहली में National conclave 2025 में सम्मानित् किया गया। जिला शिवपुरी की समस्त पीएम जनमन टीम को धमाका न्यूज शिवपुरी के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला मामा एवं पूरी टीम के साथ हार्दिक बधाई।
इन्हें मिला आज सम्मान
* पीएम जनमनः शिवपुरी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए।
* उल्लेखनीय गतिविधियों के लिएः बड़वानी, बैतूल और शिवपुरी।
* उत्कृष्ट मास्टर ट्रेनर श्रेणीः सारिका धौलपुरिया।
* आदि कर्मयोगी अभियानः बैतूल, धार, पूर्वी निमाड़ और बड़वानी।
* सुपर कोच और मास्टर ट्रेनरः उपायुक्त आदिवासी विकास जेपी यादव।
* धरती आबा जन भागीदारी अभियानः गुना, बुरहानपुर और विदिशा।
14 हजार गांवों के विलेज एक्शन प्लान बने
आदि कर्मयोगी अभियान में 14 हजार गांवों के विलेज एक्शन प्लान बन चुके हैं। यहां आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान, जन धन, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज जारी किए गए हैं।
इन जिलों का प्रदर्शन अच्छा
* आयुष्मान कार्ड जारी करनाः शिवपुरी, मैहर, रायसेन, कटनी और भिंड।
* जाति प्रमाण पत्र जारी करना : जबलपुर, रायसेन और सिवनी।
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129