शिवपुरी। भारत विकास परिषद द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर को आयोजित Singing Competition गायन प्रतियोगिता में शिवपुरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में शिवपुरी के अनेक विद्यालयों ने भाग लिया, परंतु शिवपुरी पब्लिक स्कूल ने अपनी शानदार प्रस्तुति से तीनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
कार्यक्रम का संचालन परिषद के पदाधिकारियों द्वारा अत्यंत कुशलता और अनुशासन के साथ किया गया, जिससे पूरे आयोजन का वातावरण उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक बना रहा।
विद्यालय की प्राचार्या सुश्री कीर्ति गाला ने इस उपलब्धि पर सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों और संगीत शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का माध्यम बनते हैं।
साथ ही विद्यालय के संचालक श्री अशोक ठाकुर ने भी विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालय परिवार को इस उत्कृष्ट सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। यह सफलता विद्यालय के सतत प्रयास, समर्पण और अनुशासन का प्रतीक है।














सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें